Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में नकली नोटों का सौदागर गिरफ्तार। यूपी पुलिस से मिले इनपुट पर एसटीएफ ने की गिरफ्तारी। आरोपी के गैंग का भी शीघ्र हो सकता खुलासा।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर (खबर धमाका)। एसटीएफ टीम ने उधमसिंहनगर के सितारगंज क्षेत्र से नकली नोट बनाने व नकली नोटों के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में भी जुटी है। एसएसपी एसटीएफ आयुप अग्रवाल 18 अगस्त को यूपी के थाना सौंजना जनपद पुलिस के द्वारा 04 नकली नोट तस्करों को चैकिंग के दौरान थाना ललितपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से 98 हजार के नकली नोट बरामद हुए थे। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे उत्तराखण्ड के जनपद ऊधमसिंह नगर से नकली नोट लाकर ललितपुर व आसपास के जिलों में खपाते हैं। जिसपर यूपी पुलिस द्वारा एसएसपी एसटीएफ उत्तराखण्ड से उक्त इनपुट को शेयर किया गया। जिसपर तत्काल एसटीएफ की कुमायूँ युनिट को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मंलवार की रात्रि टीम द्वारा यूपी पुलिस के साथ एक ज्वाइंट अपरेशन में वलविन्दर सिंह उर्फ जसविन्दर सिंह उर्फ कृपाल सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम वनगवां थाना खटीमा जनपद ऊधमसिंह नगर को सितारगंज से गिरफ्तार किया। पूछताछपर टीम को कई अहम जानकारियाँ हाथ लगी है। गैंग के कई और सदस्यों के नेटवर्क का पता लगा है शीघ्र ही एसटीएफ द्वारा और भी गिरफ्तारियाँ की जा सकती है।

error: Content is protected !!