एक्शन शुरू, पटवारी हटाया, रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंची तहसीलदार। सामिया की कुर्क जमीन की रजिस्ट्री करने का मामला, रजिस्ट्रार कार्यालय में पूरे दिन चलाता रहा खेल। कारनामों पर पर्दा डालने के लिए पूरे दिन रजिस्ट्रार कार्यालय में जमें रहे सामिया के डायरेक्टर व अन्य कर्मी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। लोगों का करोड़ो रुपया दवाकर कुर्क जमीन बेच रहे सामिया विल्डर और रजिस्ट्रार रुद्रपुर की जांच शुरू हो गयी है, क्षेत्र के पटवारी नसीम को हटा दिया गया है। वही एसडीएम के निर्देश पर तहसील नीतू डागर ने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर पत्रावलियां खगाली है, रजिस्ट्रार से सामिया कालौनी की फिलहाल में हुई रजिस्ट्रारींयां वह दस्तावेज भी मांगे गये। माना जा रहा की सामिया का साथ देने के मामले में रजिस्ट्रार का फसंना तय है,इधर तहसील प्रशासन के एक्शन में आने के बाद रजिस्ट्रार और सामिया प्रबंधन भी अपने गुनाहों पर पर्दा डालने में जुटे हैं।
यह भी जरुर पढे
*सीएम साहब, रुद्रपुर रजिस्ट्रार के कारनामें तो देखों। रेरा के अध्यक्ष करते रहे अधिकारियों के साथ करते बैठक,रजिस्ट्रार ने सामिया लेक सिटी की कुर्क जमीन की कर दी रजिस्ट्री। पहले भी हुई है कुर्क जमीन की 37 रजिस्ट्रीयां। तहसील प्रशासन की भूमिका भी संदेह के घेरे में। https://khabardhmaka.com/?p=1073
बताया जा रहा कि मीडिया में कुर्क जमीन की रजिस्ट्री और रजिस्ट्रार पर सवाल उठने के बाद शुक्रवार को पूरे दिन सामिया का डायरेक्टर सगीर खान अपने कर्मियों के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय में डेरा डाले रहा रहा। रात सात बजे तक सामिया प्रबंधन का रजिस्ट्रार कार्यालय में मौजूद होने की बात कही जा रही है, सूत्रों की मानें तो तहसील प्रशासन ने सामिया प्रबंधन द्वारा कुर्क जमीन की कराई गयी रजिस्ट्रीयों के दस्तावेजो मांगे गये है, लेकिन सामिया प्रबंधन ने रजिस्ट्रार के समय दस्तावेज में बड़ी हेराफेरी की है, जो सामिया के साथ ही रजिस्ट्रार के गले की फांस बन सकते हैं।बताते की अपने इसी पाप को छुपाने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय में पूरे दिन खेल होता रहा। रजिस्ट्रार कार्यालय के सीसीटीवी में भी यह कैद हुआ है।
आपको बता की लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करीब चार करोड़ रुपया हड़प चुके सामिया कालौनी की 44 एकड़ जमीन तहसील प्रशासन कुर्क कर चुका है, मजेदार बात यह है कि कुर्क जमीन की भी सामिया प्रबंधन ने रजिस्ट्रार की मैहरवानी से रजिस्ट्री कर ली है,जिनकी संख्या एक दो नहीं बल्कि 40 के करीब है, गुरुवार को सामिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे रेरा के अध्यक्ष रविन्द्र पवार जब अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे,उसी समय कुर्क जमीन की रजिस्ट्री हो रही थी,