काशीपुर में ओवरलोडिंग में आठ डंफर सीज। एसपी अभय सिंह के चार्ज लेते ही शुरू हुआ एक्शन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर सर्किल में एसपी अभय सिंह के चार्ज लेते पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। पुलिस ने कल गुरुवार को जहां महल हत्याकांड के साजिशकर्ता के वाहन सीज कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी,तो शुक्रवार की रात्रि कुंडेश्वरी क्षेत्र में आठ ओवरलोड डंफर सीज कर दिए। पुलिस के एक्शन में आने से खनन माफिया व अपराधियों में खलबली मच गयी है।
*ओवरलोड वाहनों पर उधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 8 वाहनों को ओवरलोड में किया सीज।
एसपी काशीपुर अभय सिंह के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार जनपद में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 4/11/2022 और 5/11/22 की रात्रि को चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओवरलोड वाहनों की औचक चेकिंग कर ओवरलोडिंग कर रहे निम्न वाहनों (1) UP-77T-3540(2)UP-38T-3138(3)UP-38-6946(4)UP-38T-4528(5) UP-38AT-3171(6)UK-15-CA1777(7)UK-15-CA-4951(8)UP-21-CT-1565 के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त वाहनों को सीज किया गया है।