काशीपुर में नशे की खेप के साथ बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार। यूपी से सस्ते दामों में नशीले इंजेक्शन लाकर ऊधमसिंहनगर में कर रहे थे सप्लाई
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर।। ऊधमसिंहनगर में कुंडा पुलिस ने दो बाइक सवार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 1498 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपी यूपी से सस्ते दामों में नशे के इंजेक्शन लगाकर ऊधमसिंहनगर के कई क्षेत्रों में बेंच रहे थे।
एसपी काशीपुर अभय सिंह के मुताबिक एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर चलाये जा रहे आपरेशन क्रेकडाउन एंव अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकथाम,वारण्टियों संदिग्धों की धरपकड़ अभियान के तहत थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस ने सोमवार को सुमित कुमार पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम मिलक नौखरिट थाना स्वार जनपद रामपुर उत्तरप्रदेश व मौ. असलम पुत्र मकशूद निवासी सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिं नगर को एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में कुल 1494 नशीले इंजेक्शनों बरामद किया है, पुलिस ने दोनों को वाहन मो0सा0 रजिस्ट्रेशन संख्या UK 18 L 6599 के साथ KVR अस्पताल से आगे मेन रोड पर नये ढेला पुल के पास थाना कुण्डा से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना कुण्डा पर FIR NO 03/2023 धारा 8/22/60 NDPS ACT के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गण द्वारा बताया गया है कि इंजेक्शनों को नदीम नाम के व्यक्ति निवासी स्वार जिला रामपुर से सस्ते दामों में खरीदकर सुल्तानपुर पट्टी, बाजपुर क्षेत्र, काशीपुर क्षेत्र में महँगे दामों में बेचते हैं। नदीम उपरोक्त के विरूद्द विवेचना प्रचलित है तथ्य प्रकाश में आने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।