Latest:
उधमसिंह नगर

काशीपुर में फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज। रकम दुगनी करने का झांसा देकर ठगी का आरोप

नरेन्द्र राठौर 

 

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में एक व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर पर तीन साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर छह लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा निवासी लाखन सिंह पुत्र स्व. जयराम सिंह ने धारा 156(3) के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें कहा कि उसका भांजा तेजपाल सिंह पुत्र स्व0 लल्लू सिंह निवासी ग्राम महेशपुर खेम, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद में रहता है। भांजे ने गांव के रहने वाले गुरूदेव पुत्र करतार सिंह से मिलवाया था। इसके बाद उसके गुरूदेव के साथ संबंध बन गये। गुरूदेव ने बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी माई एम्परर इंडिया का डायरेक्टर हैं, और उस कम्पनी में पैसा इंवेस्ट करने पर तीन साल में दोगुनी रकम दी जाएगी। गुरूदेव पर विश्वास करते हुए उसने अपने नाम से 12 जुलाई 2019 को पांच लाख रुपये व 27 अगस्त 2019 को बेटे राहल के नाम से एक लाख रुपये इंवेस्ट किया। कहा कि कुछ महीनों से टांडा उज्जैन स्थित गुरूदेव सिंह की कंपनी का कार्यालय बंद चल रहा है। जब उसने गुरुदेव से संपर्क किया, तो उसने बताया कि उसके साथ कंपनी को चलाने वाले और लोग भी थे, जो कंपनी बंद करके भाग गये हैं। उसने 29 दिासंबर 2020 को को प्रथमा बैंक शाखा महेशपुर खेम, जिला मुरादाबाद का छह लाख रुपये का चेक दिया। जो भुगतान के लिये लगाने पर

चेक का एमआई.सीआर कोड फर्जी होने के कारण भुगतान नहीं हो सका।

दोबारा गुरुदेव से संपर्क करने पर उसने रकम देने से इंकार कर दिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!