Latest:
उधमसिंह नगर

काशीपुर में मोबाइल झपट्टामार पुलिस गिरफ्त में, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

नरेन्द्र राठौर 

 

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में कुछ दिनों पूर्व  हुई फोन झपट्टेमारी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा किया है। बीते दिनों गिरीताल निवासी सिदार्थ वर्मा पुत्र जुगल वर्मा निवासी गिरीताल काशीपुर का गिरीताल का सांय के समय अज्ञात झप्पटमार ने फोन छीन किशोर लिया था। जिस सम्बन्ध में कोतवाली में केस दर्ज किया गया। पाश कालोनी गिरीताल में हुई उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक अभय सिंह द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा के पर्यवेक्षण में कटोराताल चौकी प्रभारी एसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुये व कड़ी सुरागरसी पतारसी कर बीती सायं को एसआरएफ फैक्ट्री के पास अभियुक्त गौरव सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी निवासी ग्राम थापलिया गाजा पोस्ट बजूनिया हल्दु चौकी कोटाबाग थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को गिरीताल काशीपुर व रामनगर क्षेत्र से लूटे मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से चरस व स्मैक का नशा करता है। आर्थिक तंगी के कारण वह फोन झप्पटेमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। आरोपी से काशीपुर के अलावा रामनगर क्षेत्र से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा रामनगर हल्द्वानी, रुद्रपुर आदि जगह भी मोबाइल झप्पटेमारी की घटनाएं करना बताया गया है जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है । पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एस एस आई प्रदीप मिश्रा एस आई नवीन बुधानी कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।

 

error: Content is protected !!