किच्छा की खन्ना राइस मिल में हुई लूट का खुलासा। मुनीम ही निकला लूट का मास्टर माइंड। एसएसपी मंजूनाथ ने खुद संभाली रही थी खुलासे की कमान नौकर समेत चार गिरफ्तार
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। किच्छा के खन्ना राईस मिल में पिछले सप्ताह चौकीदार पर हमला कर हुई लूट का पर्दाफाश हो गया है, घटना का साजिशकर्ता राईस मिल का नौकर ही निकला है। पुलिस ने मुनीम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आऱपियों के पास से तीन तंमचे 40 हजार की नगदी बरामद की है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को दस हजार ईनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया की 27 दिसंबर की रात अज्ञात बदमाशों ने किच्छा की खन्ना राइस मिल में धाबा बोलकर गार्ड को घायल करने के बाद 65 हजार की नगदी लूट ली थी। घटना के बाद उनकी निगरानी में एस ओछी, किच्छा और पुलभट्टा पुलिस की टीमों को लगाया गया था। टीमों ने आसपास के करीब 500 सीसीटीवी चैक करने के बाद राईस मिल के मुनीम सुनील कुमार पुत्र भीमसेन निवासी पावर हाऊस के पीछे किच्छा से पूछताछ की गयी तो उसने सच कबूल कर लिया।
पुलिस के मुताबिक मुनीम ने ही साथियों को सूचना देकर लूट कराई थी, पूछताछ में उसने बताया की करन सक्सेना उर्फ अन्नू पुत्र सुरेश चंद्र निवासी वार्ड नंबर 10 बलबंत कालौनी उसका बचपन का दोस्त था,वह मिल में नौकरी की तलाश में आया,तभी उसने करने को मिल में 50-60 लाख रुपया होने की बात बताई थी।, जिसके बाद करने ने अंकुश उर्फ हनी पुत्र मिथलेश कुमार निवासी पंजाबी कालौनी किच्छा, वीरेंद्र उर्फ सपेरा पुत्र करतार सिंह निवासी गल्ला मंडी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था,चारो ने मिलकर गार्ड पर कुल्हाड़ी और राठ से हमला कर उसे बेहोश कर दिया और सीसीटीवी के तार काट दिए। जिसके बाद अलमारी में रखे 65 हजार रूपए उठा ले गए।