किच्छा में व्यापारी पुत्र पर हंमले का खुलासा, वर्तमान व पूर्व विधायकों में घमासान। विधायक बेहड बोले किच्छा पुलिस पर नहीं है भरोसा, पूर्व विधायक ने थपथपाई पुलिस की पीठ
ए ए तन्हा
किच्छा। नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के डायरेक्टर एवं उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल के पुत्र दीप हंसपाल पर हमला करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए हमलावरों की निशानदेही पर पुलिस ने हमले में प्रयुक्त डंडे एवं स्कार्पियो वाहन बरामद कर लिया है। इधर खुलासे के बयान जारी कर खुलासे पर सवालिया निशान खड़े कर दिए, उन्होंने कहा कि उन्हें किच्छा पुलिस पर भरोसा नहीं, उन्होंने कहा वह खुलासे असंतुष्ट हैं। उन्होंने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पर धरने की का भी ऐलान किया है। इधर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने वीडियो जारी कर खुलासे पर पुलिस की पीठ थपथपाई, उन्होंने आरोप लगाने वालों से माफी मांगने की बात कही।
कोतवाली परिसर में मामले का खुलासा करते हुए एस पी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हमलावरों अभय सक्सेना उर्फ चाइना पुत्र रविंद्र सक्सेना एवं शुभम यादव उर्फ बुड्ढा पुत्र महिपाल यादव निवासीगण भदईपुरा रुद्रपुर ने पुलिस को जानकारी दी कि लगभग चार माह पहले उनके मित्र साथी ओमबीर यादव उर्फ बिल्ला का रुद्रपुर के होटल ली कैसल में स्थित कबाना बार में किसी बात को लेकर दीप हंसपाल से विवाद हो गया था। बिल्ला के फोन करने पर जब तक हम लोग मौके पर पहुंचे तब तक दीप हंसपाल जा चुका था। बीती 11 नवंबर को दीप हंसपाल से बदला लेने के लिए उसके पीछे लग गए । बिल्ला अपने दोस्त हरमन की स्कार्पियो संख्या UK 19 7779 लेकर आया था। हमने दो बाईक ली जिस पर एक बाइक पर हम दोनों सवार हुए हुए तथा दूसरी बाइक पर आकाश यादव बैठकर दीप हंसपाल का पीछा करते हुए टोल टैक्स तक आ गए तथा स्कार्पियो चलाकर ओमबीर यादव उर्फ बिल्ला पीछे पीछे आ रहा था।
मौका मिलते ही हमने डंडों से हमला कर दिया तथा दीप हंसपाल को पीटकर डंडे स्कार्पियो में डालकर फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए हमलावरों की निशानदेही पर डंडे एवं स्कार्पियो संख्या UK 19, 7779 वाहन बरामद कर लिया। पुलिस घटना में प्रयुकत की गई बाईकों को बरामद करने का प्रयास कर रही है। एस पी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हमलावरों को न्यायालय भेजा जा रहा है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मारपीट हमले की वजह राजनीतिक प्रतिद्वंदिता नहीं, बल्कि रुद्रपुर के एक होटल में स्थानीय युवकों से हुआ विवाद था। हमलावरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सी ओ ओमप्रकाश शर्मा, कोतवाल धीरेंद्र कुमार,एस एस आई सुनील सतेडी,एस आई बसंत प्रसाद,एस आई सुनील बिष्ट, देवराज सिंह,हेड का0 नितिन रौतेला, मौहम्मद मोहसिन,पूरन गिरि, उमेश सिंह आदि थे।
फोटो केसीएचपी पी0 01 किच्छा पुलिस गिरफ्त में हंस पाल के हमलावर मामले की जानकारी देते एस पी सिटी।
बाक्स — दीप हंसपाल पर हुए हमले के खुलासे के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि हुए पुलिस द्वारा किए गए खुलासे से संतुष्ट नहीं है। वह किच्छा पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है उन्हें किच्छा पुलिस पर विश्वास नहीं है इसीलिए किच्छा पुलिस से जांच ना करा कर थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट से जांच कराए जाने की मांग की थी परंतु सीओ द्वारा राजनीतिक संरक्षण के कारण अपराधियों को बचाने के लिए धर्म चौकी प्रभारी से जांच कराई जो बिल्कुल बेबुनियाद है, विधायक बेहड ने सीओ ओमप्रकाश शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा सीओ को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है सीओ अपराधियों से मिला हुआ है। सी ओ ओमप्रकाश शर्मा के फोन की जांच होनी चाहिए, विधायक तिलक राज बेहड़ का आरोप है कि सी ओ ने शहर की कानून व्यवस्था को खराब कर रखा है अपराधियों को संरक्षण दे रहा है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं तथा आयोजन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं किच्छा नगर को नरक बनाते हुए बर्बाद करके रख दिया है। जब तक सीओ ओमप्रकाश शर्मा का तबादला नहीं होगा कानून व्यवस्था पटरी पर नहीं आएगी।
फोटो केसीएचपी पी0 2 किच्छा पत्रकारों से वार्ता करते विधायक तिलक राज बेहड़।
बाक्स — विधायक तिलक राज बेहड़ ने दोहराया कि वह मंगलवार 15 नवंबर को एसएसपी ऑफिस पर किच्छा पुलिस की कार्यशैली तथा नगर की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था तथा पुलिस द्वारा किए गए फर्जी खुलासे के विरोध में धरना देंगे जिसमें उनके समर्थक तथा आम नागरिक तथा कार्यकर्ता शामिल होंगे।