उत्तराखंड

खनन में माफिया हो रहे माला-माल,स्थानीयअधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में। शासन तक शिकायतें पहुंचने के बाद खनन निदेशक ने खुद संभाली कमान। तीन दिन में 13 स्टोंन क्रेशरों सीज।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। अपने दामन में खनन के रुप सोना दवाएं बैठे ऊधमसिंहनगर में खनन माफिया की भी जमकर चांदी हो रही है, विभाग के अफसरों के मूकदर्शक बने रहने से जमकर खनन चोरी का काम चल रहा है,तो खनन माफिया माला माल हो रहे,जिले के बाजपुर, किच्छा,शान्ति पुरी, सितारगंज और काशीपुर में नदियों का खनन माफिया सीना चीर रही है। लेकिन इसकी रखवाली करने वाले मौन क्यों हैं,यह अपने आपमें बड़ा सवाल है।
जिले खनन सचिव के निर्देश के बाद तीन हुई कार्यवाही में इसका सच भी समाने आ चुका है, जिसमें 13 स्टोन स्टोंन क्रेशरों पर बड़ा खेल पकड़ में आया है। बताया जाता है,है शासन को जिले में खनन चोरी की बड़ी शिकायतें मिली थीं,जिसपर खनन सचिव ने जनपद स्तरीय अधिकारियों पर भरोसा न करके सीधे खनन निदेशक को कार्यवाही की जिम्मेदारी सौंपी थी,
खनन सचिव के निर्देश खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक, भूतत्व, खनि कर्म इकाई के अपर निदेशक राजपाल लेघा की अगुवाई में खनन और भू तत्व खनि कर्म की संयुक्त टीम ने लगातार तीसरे दिन शनिवार को क्षेत्र के आठ स्टोन क्रशरों पर छापा मारा। खामियां मिलने पर चार स्टोन क्रशरों को सीज कर दिया गया। तीन दिन में जिले के बाजपुर और शांतिपुरी के 13 स्टोन क्रशर सीज किए गए हैं।
शनिवार को खनन और भूतत्व खनि कर्म विभाग की संयुक्त टीम ने बाजपुर के गांव गुलजारपुर स्थित एकता स्टोन क्रशर, नैनीताल स्टोन क्रशर भीकमपुरी, बाजपुर स्टोन क्रशर विक्रमपुर, राजलक्ष्मी स्टोन क्रशर इटव्वा, मन्नत स्टोन क्रशर केलाबंदवारी, ओंकार इंफोटेक लिमिटेड स्टोन क्रशर रतनपुरी, ओंकार इंफ्रा लिमिटेड स्टोन क्रशर इटव्वा, एलएससी इंफ्राटेक बन्नाखेड़ा में छापामारी की। इस दौरान एकता स्टोन क्रशर गुलजारपुर, बाजपुर स्टोन क्रशर विक्रमपुर, मन्नत स्टोन क्रशर केलाबंदवारी, ओंकार इंफोटेक लिमिटेड स्टोन क्रशर रतनपुरी प्लांटों के सीसीटीवी कैमरों और स्थल की जांच की गई। इन प्लांटों पर रात में अवैध रूप से उप खनिज खरीदा जा रहा था। निरीक्षण और जांच में खामियां मिलने पर चार क्रशर सीज कर उनके ई रवन्ना पोर्टल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया।

error: Content is protected !!