Latest:
उधमसिंह नगर

जसपुर में नये बूचड़खाने के विरोध में खड़े हुए ग्रामीण, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।स्लॉटर हाउस परमिशन स्थल का 1 नवंबर को निरीक्षण करेंगे अधिकारी ।

विजय जोशी 

जसपुर। समीपवर्ती ग्राम निवार मंडी मैं बूचड़खाना बनाए जाने की परमिशन के दृष्टिगत परमिशन स्थल का निरीक्षण 6 सदस्य टीम द्वारा 1 नवंबर को किया जाएगा। बूचड़खाना बनाए जाने की परमिशन की भनक लगते ही आसपास के ग्राम वासियों ने उप जिला अधिकारी को पत्र लिखकर नए बूचड़खाने की स्थापना पर रोक लगाए जाने की मांग की। बता दें कि रॉयल फूड जसपुर प्रोपराइटर जमशीदा बेगम ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम निवार मुंडी खसरा नंबर 70 में अपनी भूमि का हवाला देते हुए उसमें स्लॉटरहाउस स्थापना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की थी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी जसपुर से आख्या मांगी गई।उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए 6 सदस्य टीम का गठन किया गया। जिसमें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उधम सिंहनगर, जिला पंचायत उधम सिंह नगर, कोतवाल जसपुर,,अभिजीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर एवं क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्रीय कार्यालय काशीपुर, अपर मुख्याधिकारी टीम में शामिल रहेंगे। उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि गठित की गई टीम द्वारा 1 नवंबर को स्लाटर हाउस के लिए परमिशन स्थल का निरीक्षण किया जाएगा ।तथा रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेजी जाएगी। मामले को लेकर ग्राम निवार मंडी बूचड़खाना परमिशन स्थल के आसपास के ग्रामीणों ने ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष हरप्रीत हैप्पी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को पत्र देकर तत्काल बूचड़खाने पर रोक लगाए जाने की मांग की। पत्र में उन्होंने कहा कि यहां हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है। तथा तहसील जसपुर में पहले से ही एक बूचड़खाना बना हुआ है। बूचड़खाने के निर्माण से संक्रामक बीमारियों पैदा होंगी, तथा क्षेत्र में माहौल बिगड़ने की संभावना है। ग्रामीणों ने एक सुर में बूचड़खाना बनाए जाने का विरोध किया। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

फोटो, स्लॉटर हाउस की स्थापना के विरोध में ज्ञापन देकर परमिशन ना देने की मांग करते ग्रामीण।

error: Content is protected !!