ठंड का सितम,रात को सड़क निकली अफसरों की पत्नियां।बेसहारा लोगों की बनी सहारा। डीजीपी और डीएम की पत्नियों ने रात को सड़क पर निकलकर ठंड में ठिठुरते लोगों को बांटे कंबल।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। प्रदेश में कानून व्यवस्था संभालकर लोगों को महफूस रख रहे डीजीपी अशोक कुमार और ऊधमसिंहनगर में अपना बेहतरीन सेवाएं दे रहे जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की पत्नियां भी उनका नाम रोशन कर रही है।
तराई में पढ़ रही काडके की ठंड और कोहरे में सभी लोगों जहां अपने घरों में दुबके हुए हैं,वहीं रात को रुद्रपुर के गांधी पार्क, रैन बसेरा, डीडी चौक, गल्ला मंडी, काशीपुर बायपास रोड फ्लाईओवर के नीचे, रेलवे स्टेशन, इंदिरा चौक, रोडवेज रुद्रपुर, जिला अस्पताल इत्यादि इत्यादि शहर के विभिन्न स्थानों पर मोनिका पंत पत्नी जिलाधिकारी युगल किशोर पन एवं अलकनंदा अशोक पत्नी डीजीपी उत्तराखंड के द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत देने हेतु कंबल वितरित किए।