Latest:
उधमसिंह नगर

डीडीए के नाम पर फर्जी नोटिस देने के आरोप में दो गिरफ्तार। फर्जी मुहर,नोटिस व नगदी बरामद। दोनों आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमें

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर में डीडीए के नाम पर फर्जी नोटिस देकर वसूली करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से डीडीए की फर्जी मोहर, नोटिस व नगदी भी बरामद की है। दोनों आरोपियों पर पहले भी कई केस दर्ज बताए जा है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करने वाली टीम को 1500 रुपया का ईनाम देने की घोषणा की है।

मंगलवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि डीडीए के सचिव ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया था की कुछ लोगों ने फर्जी नोटिस जारी कर एक व्यक्ति से वसूली की है। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच की तो आरोपों की पुष्टि हुई। पुलिस मामले में सलीम ख़ान निवासी गांधी कालौनी वह उसके साथी बरुण बौध पुत्र मलुब सिंह निवासी शेखपुरी मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के मुताबिक दोनों गांधी कालौनी निवासी अकबर टूल्स के नाम पर 2.20 लाख का फर्जी नोटिस जारी किया था, नोटिस को दोनों ने डाक के द्वारा भेजा गया, लेकिन पता स्पष्ट न होने से नोटिस वापस डीडीए पहुंच गया, जहां पर जांच में इसका खुलासा हुआ था। आरोपियों ने फिर दुसरा नोटिस कोरियर से भेजा, इसके बाद मकान स्वामी के पास जाकर उससे 120 रुपया की मांग की। पुलिस के मुताबिक दोनों ने 12500 रुपया ले भी लिए थे।

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर डीडीए की फर्जी मुहर, फर्जी नोटिस व 11 हजार की नगदी बरामद की है।पुलिस टीम में सीओं अनुषा बडोला, कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़, एसएसआई कमाल हसन, अर्जुन गिरी गोस्वामी,एस आई संदीप शर्मा, मोहन जोशी, कांस्टेबल हेम चन्द्र, कैलाश सुमन,ममता आर्य शामिल थे।

error: Content is protected !!