Latest:
उधमसिंह नगर

तीन माह पटा में गढ्ढा,तीन दिन में उखड़ गयी सड़क।रुद्रपुर में नगर निगम के पास नेशनल हाईवे का हाल,।सीएम धामी के गढ्ढा मुक्त प्रदेश का हाल

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दे चुके सीएम पुष्कर सिंह का सच देहरादून में क्रिकेटर श्रषभ पंत के हादसे के बाद आयी खबरों के से सामने आ चुका है,हादसा जहां हुआ था वहां की सड़कों के फोटो भी समाने आये थे, लेकिन सरकार ने इससे कोई सबक नहीं लिया। ऊधमसिंहनगर में भी सड़कों का हाल बहुत अच्छा नहीं है,कई जगहों पर गड्ढों की बजह से हादसे हो रहे और लोग जान गंवा रहे है।।

https://youtube.com/shorts/MjjJe-BbbQQ?feature=share

उदाहरण के रुप में हम आपको रुद्रपुर में नगर निगम के पास नैनीताल हाईवे के एक गड्ढे की कहानी बताते हैं,तीन माह पहले नगर निगम गेट से आगे और मीट मार्केट के सामाने पानी के रिसाव से गढ्ढा हो गया। धीरे धीरे गढ्ढा इतना बढ़ा हो गया की आधा रोड ही बंद हो गया,जिसकी किसी ने सुध नहीं ली, मामला मीडिया में उछला तो हाइवे प्राधिकरण ने गढ्ढा पेयजल विभाग से की बजह से सडक टूटने का आरोप मढ़कर एक मीटर सड़क के लिए तीन लाख की डिमांड कर दी। पेयजल विभाग ने एक मीटर सड़क के हाईवे विभाग मांगी गयी मोटी रकम पर हाथ खड़ेकर खुद अपने स्तर से गढ्ढे का पटान कराया, लेकिन सड़क तीन दिन में ही फिर गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है,यानी की सड़क पर फिर गढ्ढे हो गये,जो हादसों को दावत दे रहे।

इस मामले पेयजल विभाग अधिक्षण अभियंता तरुणा शर्मा का कहना का विभाग की तरफ से अपने निजी ठेकेदार से सड़क बनवाई गयी थी,अभि सड़क निर्माण का भुगतान नहीं किया गया है,यदि सड़क टूटी है तो फिर इसका निर्माण कराया जायेगा। लेकिन यह कब होगा।इसका जबाव किसी के पास नहीं है।

error: Content is protected !!