Latest:
उधमसिंह नगर

दिनेशपुर पुलिस की बड़ी सफलता, कप्तान ने थपथपाई पीठ। चोरी की 18 बाईकों के साथ तीन आटोलिफ्टर गिरफ्तार। आरोपियों में एक 15 हजार का ईनाम भी शामिल

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। चोरी की एक बाइक की तलाश में निकली दिनेशपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस अभियान के दौरान तीन आटो लिफ्टरों को गिरफ्तार कर चोरी की 18 बाईकें बरामद की है।पकड़े गये आरोपियों में एक 15 हजार का ईनाम भी शामिल है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी बड़ी सफलता पर थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय वह उनकी टीम की पीठ थपथपाते हुए बधाई दी है।
सोमवार को एसएसपी मंजूनाथ वह एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने दिनेशपुर थाने खुलासा करते हुए बताया की रुद्रपुर के मलिक कालौनी निवासी लवप्रीत ने अपनी बाइक चोरी होने की सूचना दिनेश पुर पुलिस को दी थी। जिसपर थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के साथ टीम का गठन किया गया था, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर सोमवार को चैकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ विजय विश्वास पुत्र सुरेन्द्र वार्ड नंबर तीन दिनेश पुर,जय सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी मीरगंज बरेली हाल निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर, मलकीत सिंह पुत्र सौदागर सिंह निवासी दुर्गापुर नबंर दो दिनेशपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर 17 अन्य चोरी की बाइकें बरामद की गयी है। एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तार मलकीत सिंह वांछित आरोपी हैं, उसके खिलाफ थाने में 175/2022,379 का आरोपी हैं। आरोपित के लगातार फरार रहने पर उसपर 15000हजार का ईनाम घोषित किया गया था। एसएसपी मंजूनाथ ने दिनेशपुर थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय व उनकी टीम की पीठ थपथपाते हुए उन्हें बड़ी सफलता पर बधाई दी।

error: Content is protected !!