दिनेशपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक दबोचा।एक दिन पहले ही चोरी हुई थी बाइक, आरोपी का साथी फरार।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। दिनेशपुर पुलिस चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक का दूसरा साथी अभी फरार है।बाइक शुक्रवार को ही चोरी हुई थी। थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय के मुताबिक शुक्रवार को कन्टोपा निवासी सर्वेश पुत्र हीरा लाल की मो०सा() हीरो स्प्लेण्डर प्लस रजि0 नं0- UKOGAR-4778 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की गयी थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर न0- 175/2022 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी के सुपुर्द की गयी दौराने विवेचना सुरागरसी पतारसी करते हुये आज दिनाँक 29.10.2022 को रामबाग पुलिया के पास से अभि0 विक्रम पाईक पुत्र विमल पाईक निवासी हरदासपुर, थाना दिनेशपुर, जनपद उधमसिंहनगर को मय चोरी की मो0सा0 हीरो स्प्लैण्डर प्लस रजि() नं० – UK06AR-4778 के साथ गिरफ्तार कर चोरी की गयी मो0सा0 बरामद की गयी। अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभि द्वारा बताया गया कि मै और मलकीत सिंह पुत्र नामालूम निवासी दुर्गापुर नं0-01, थाना दिनेशपुर, जनपद उधमसिंहनगर दोनों ने मिलकर उपरोक्त मो0सा0 चोरी की है तथा हम दोनो द्वारा एक अन्य मो0सा0 हीरो सुपर स्प्लैण्डर बिना नंबर प्लेट जिसका चैचिस न0- MBLJA05EWG9M15954 इंजन न0- JA0SECG9M14709 रंग काला लाल है। अभिo विक्रम पाईक की निशानदेही पर उक मो0सा0 हीरो सुपर स्प्लेण्डर बिना नंबर प्लेट भी बरामद की गयी परन्तु अभिo मलकीत सिंह दस्तयाज नहीं हो पाया जिसकी गिरफ्तारी हेतु दबिश जारी है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी की बढ़ोतरी की गयी । अभि0 बिक्रम उपरोक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।