देखें वीडियो, कांग्रेस पार्षद के आरोपों पर क्यों भडके रुद्रपुर मेयर,बोले कुछ तो शर्म करो। कांग्रेस पार्षद को दी कोर्ट में घसीटने की धमकी।बोले सभी वार्डों में हुए एक समान विकास कार्य।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। रुद्रपुर नगर निगम में शनिवार को वोर्ड की बैठक का आयोजन हुआ।बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस पार्षद मोनू निषाद ने नगर निगम में बन रहे सभागार को लेकर मेयर और नगर आयुक्त पर कई संगीन आरोप जड़ दिए। उन्होंने मेयर पर शहर में जरुरत के हिसाब से सड़कें न बनाने, कांग्रेसी पार्षदों के साथ भेदभाव कराने समेत तमाम आरोप जड़ दिए दिए। कापी देर तक कांग्रेस पार्षद मोनू के हंगामे के बाद मेयर रामपाल सिंह ने उनके सवालो का जबाव दिया।
उन्होंने कहा की सभागार बोर्ड में प्रस्ताव पास होने के बाद बनाया जा रहा है। पूर्व का कार्यलय बैठने लायक नहीं बचा है,तभी नये सभागार का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा की आरोप लगाने वालों का शर्म करनी चाहिए,यह तब कहा थे,जब बोर्ड में प्रस्ताव पास हुआ था,मेयर ने कांग्रेसी पार्षद द्वारा लगाए गये भष्टाचार के आरोप पर कहा वह उन्हें कोर्ट में उठायेंगे,जहां कांग्रेसी पार्षद को आरोप सिद्ध करने होंगे। उन्होंने कहा की जो आरोप लगाया है ,उनके सबूत दिखाएं। उन्होंने भेदभाव के आरोपों पर भी कांग्रेस पार्षद को खुला चेलेंज दिया। मेयर ने कहा कि उनके कार्यकाल में सभी वार्डों में समान व जरुरत के हिसाब से काम किए गये है। कांग्रेस पार्षद के पास यदि भेदभाव के कोई सबूत है,तो वह पेश करके दिखाए।