Latest:
उधमसिंह नगर

नशे के खेल में मेडिकल स्वामी गिरफ्तार।4140 गोली,2.47 लाख की नगदी बरामद।बहेडी से नशे की गोलियों लाकर कर रहा था सप्लाई

  1. नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने नशे की दवाएं बेच रहे मेडिकल स्वामी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के पास से 4140 गोलियां,2.47 लाख की नगदी बरामद की है। आरोपी पूर्व में भी नशे के खेल में गिरफ्तार हो चुका है।

एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया की अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार जनपद में आपराधियों एवं नशे की रोकथाम के विरुद चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में चौकी रम्पुरा थाना कोतवाली रुद्रपुर द्वारा अभियान चलाते हुए गस्त के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 10x3x8 Capsules, Paracetamol, Dicyclomine, Hydrochloride Tramadol Hydrochloride Capsules SPASPROK व हिन्दी में स्पासप्रक्स व समूह सेवा P8:22. AA11 Marketed by Birani Pharmaceuticals Gujarat- 396195 कुल 10 डिब्बे कुल 2400 टेबलेट, नशे की टेबलेट Alprazolam Tablets. P/1.0mg [ALZOCEL 600 tablets के 5 डिब्बे कुल 1740 टैबलेट अभियुक्त के कब्जे से नशे की टेबलेट येथे हुए कुल रुपये 500-500 के नोट से 247000 रुपये बरामद हुए। अभियुक्त पहलाद मण्डल पुत्र पुन्नो मण्डल निवासी मदईपुरा वार्ड नं0 16 थाना रुद्रपुर जिला 30सिनगर उम्र 24 वर्ष से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि साहब ये प्रतिबन्धित नशे की टेबलेट में बहेड़ी बरेली से लाता हूँ जिस व्यक्ति से मैं लाता हूँ मैं उसका नाम पता नहीं जानता हूँ ना हि मेरे पास उसका नम्बर है जिस व्यक्ति से मैं यह नशे की टेबलेट लाता हूँ उस व्यक्ति ने मुझे अपना नाम पता नहीं बताया ना ही नम्बर दिया अभियुक्त द्वारा भदईपुरा क्षेत्र में मजदूरों व नौजवानो की नशे की टेबलेट बेचकर अमीर बनना चाह रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी भदईपुरा में मेडिकल स्टोर चलाता है। आरोपी पूर्व में भी नशे का करोबार करते हुए गिरफ्तार हुआ था

गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण

पहलाद मण्डल पुत्र पुन्नो मण्डल निवासी भदईपुर वार्ड नं0 16 थाना रुद्रपुर जिला 50सिनगर उम्र 24 वर्ष

बरामदगी का विवरण-

10x3x8 Capsules, Paracetamol, Dicyclomine, Hydrochloride Tramadol Hydrochloride Capsules SPASPROX व हिन्दी में स्पासप्रक्स व समूह सेवा PB 22 AA11 Marketed by Birani Pharmaceuticals Gujarat- 396195 कुल 10 डिब्बे कुल 2400 टेबलेट, नशे की टेबलेट Alprazolam Tablets.P. 10mg A1ZOCEL 600 tablets के 5 डिव्ये कुल 1740 टैबलेट व अभियुक्त के कब्जे से नशे

की टेबलेट येथे हुए कुल रुपये 500-500 के नोट से 247000 रुपये

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

मुकदमा अपराध संख्या-598/2019 धारा 8/22 NDPS ACT थाना कोतवाली रुद्रपुर

गिरफ्तार करने वाली पुसिल टीम-

11 प्रभारी निरीक्षक श्री विक्रम राठौड़ थाना कोतवाली स्दपुर।

2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक के०सी० आर्या थाना कोतवाली स्टपुर।

3. वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमाल हसन थाना कोतवाली रुद्रपुर।

4- उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी चौकी प्रभारी रम्पुरा थाना कोतवाली स्दपुर।

5- कानि० अमित जोशी चौकी रम्पुरा थाना कोतवाली रुदपुर। 16- कानि0 महेन्द्र कुमार चौकी रम्पुरा थाना कोतवाली स्दपुर

error: Content is protected !!