Latest:
उधमसिंह नगर

पढ़ें,कहा हाईटेंशन लाइन पर गिरा मजदूर,मौत। काम करते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में कब्रिस्तान के नवनिर्मित गेट पर काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ानपुर निवासी नन्हे (50) पुत्र मल्लन यहां सरवरखेड़ा में किराए के मकान पर रहकर मजदूरी करता था। आज वह गंगे बाबा रोड स्थित कब्रिस्तान के बन रहे गेट पर मजदूरी करने गया था। इस दौरान उसका गेट पर काम करते हुए पैर फिसल गया और वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया‌। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद एसपी अभय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जहां उन्होंने अधीनस्थों को लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी की लगभग 5 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। मृतक के दो बेटे अरसद व अहमद और एक बेटी अल्शिफा हैं‌। जो कि अपने नानी नाना के यहां बिहार में रहते हैं। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा यदि कोई तहरीर दी जाती है तो उसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!