Latest:
उधमसिंह नगर

गरीबों का पैसा हंजम करने वाले की ढाल बने सफेदपोश। रुद्रपुर में चिटफंड कंपनी चलाने वाले भाजपा नेता का मामला। पुलिस ने उठाया,मेयर और पूर्व जिलाध्यक्ष ने छुड़वाया।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। एक कहा है गरीब का कोई नहीं होता,और पैसे वाले हजार यार होते हैं। वह पैसा होना चाहिए, फिर चाहे वह लूट का हो,या किसी का सता कर एकत्र किया गया हो।
उदाहरण हजारों गरीबों लोगों का लाखों रुपया हंजम कर भाजपा नेता एवं चिटफंड के संचालक चंद्रसेन कोली के मामले विल्कुल सटीक साबित हो रहा है। गरीब अपने पैसे के लिए दरदर की ठोकरें खा रहे, स्थानीय पुलिस से लेकर अफसरों तक भी पहुंचे है, लेकिन उन्हें आज भी अपने पैसे का इंतजार है, बताया जा रहा की एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के निर्देश पर चल रही जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को चिटफंड के संचालक चंद्रसेन कोली, राजकुमार को उठा लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ की। बताया जाता की इसी बीच शहर के मेयर रामपाल और पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नेता की पैरवी में पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को राजनीतिक दांव में लेकर छुड़ा लिया। सवाल यह उठता है,की पिछले एक साल चल रहे इस मामले में दोनों नेताओं ने गरीबों का पैसा दिलाने के लिए भाजपा नेता पर दबाव क्यों नहीं बनाया। जबकि यह पूरा मामला उनके संज्ञान पहले ही था, क्या दोनों नेता सिर्फ अमीर के साथ ही खड़े है,गरीब जिनके साथ लाखों रुपया का खेल हुआ है, उन्हें कोई मतलब नहीं है, क्या उन गरीबों ने चुनाव में उन्हें वोट नहीं था,या आने वाले चुनाव में सिर्फ चिटफंड संचालक ही उन्हें कुर्सी तक ले जायेंगे।
मामले में कोतवाल विक्रम राठौर का कहना है की दोनों चिटफंड संचालको ने कल बैठक कर सभी लोगों का पैसा लौटाने का भरोसा दिया है। यदि गरीबों का पैसा नहीं लौटाया गया तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!