पढे, रुद्रपुर के किन सड़कों और पार्कों के बदल गये है नाम।नगर बोर्ड की थी बैठक में नये नामों पर लगी मुहर
नरेन्द्र राठौर
- रूद्रपुर। नगर निगम बोर्ड की बैठक में सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्डों में सड़क अथवा पार्कों का नाम स्वतंत्राता संग्राम सेनानी, महापुरूष , या सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम से रखने जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसवम्मति से पारित करते हुए बैठक में तय किया गया कि नैनीताल रोड से सिडकुल ढाल तक वाली रोड का नाम माता अटरिया देवी मार्ग किया जायेगा। दसमेश चौक का नाम चार साहिबजादे चौक, ट्रांजिट कैम्प थाने के सामने चौक का नाम स्वामी विवेकानंद चौक, ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल मार्ग, शांति कालोनी के मुख्य मार्ग का नाम मेजर सोमनाथ शर्मा मार्ग, अग्रवाल र्ध्मशाला मार्ग का नाम महाराजा अग्रसेन मार्ग, रिंग रोड आवास विकास का नाम लाला लाजपत राय मार्ग, सिविल लाईन का नाम चमन लाल बाम्बा मार्ग, जनता इंटर कालेज के सामने की सड़क का नाम स्व. ओमप्रकाश गुप्ता मार्ग, आवास विकास पार्क का नाम स्व. बनारसी दास राणा पार्क, ट्रांजिट कैम्प गोल मडईया से मुख्य बाजार तक मार्ग का नाम शहीद खुदी राम बोस मार्ग, पानी की टंकी ब्लॉक डी मार्ग का नाम शहीद सूर्यसेन मार्ग, शिमला बहादुर रोड का नाम राम प्रसाद बिस्मिल मार्ग, रम्पुरा में इन्द्रपाल कोली के सामने चौक का नाम झलकारी बाई चौक रम्पुरा में कबीर द्वार से चौरासी घंटा मंदिर तक मार्ग का नाम कबीर मार्ग, सोनिया होटल से एकराम आर्य पार्क तक के मार्ग का नाम स्वतंत्राता संग्राम सेनानी एक राम आर्य मार्ग, नैनीताल हाईवे से 300 मीटर दोनों तरपफ व्यवसायिक घोषित करने , घास मण्डी का नाम सर्वोदय नगर रखने का भी निर्णय लिया गया।