पहाड़ सी मुसीबत, पति को डेंगू ने लीला। अब बेटे की किडनी खराब होने से दर दर भटकाने को मजबूर हैं मां। डायलिसिस कर में आ रहा है खर्चा,अपना आशियाना तक बेच डाला। लोगों से लगाई मदद की गुहार
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। दिल्ली से लेकर उत्तराखंड अपने बेटे के उपचार को तरसती एक बेब स मां दर दर की ठोकर खाने को विवश है। बेबस मां का कहना था कि कुछ साल पहले बीमारी से उसके पति की मौत होने के बाद अचा नक बेटे को किडनी की दिक्कत होने पर डायलिसिस की चिकित्स कों ने सलाह दी है। जिसको लेकर वह दिल्ली,देहरादून से लेकर कई बडे अस्पतालों में दिखा चुकी है। महज डायलिसिस ही एक उपचार ब ताया है। जवान बेटे के इलाज के लिए एक मां ने अपना आशियाना त क बेच डाला।
छतरपुर डाम कॉलोनी की रहने वाले रेनू बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2013 में पति की डेगू से मौत हो गई थी। अभी ठीक से आर्थिक स्थि ति से उभरी भी नहीं थी कि आठ साल पहले उसके इकलौते बेटे अज य कुमार किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी हो गई। कई बड़े अस्पता लों में उपचार कराने के बाद भी बेटा ठीक नहीं हुआ। जिसके इलाज में गांव की जमीन बिक गई व मकान गिरवी में रखना पड़ा। बताया कि बेटे की डायलिसिस में आने वाले खर्चे को लेकर कई जनप्रतिनिधि व सरकारी कार्यालयों के धक्के खाएं। मगर कही से कोई राहत नहीं मिली। तो उसने सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से बेटे की जिंदगी की भीख मांगनी शुरू की। जिसको लेकर पीड़िता ने मीडिया से आ र्थिक मदद की गुहार लगाई।
आग्रह:-बेटे की जिंदगी बचाने की मुहिम में लोग सामने आ सकते है। इसके लिए शहर की जनता 34395505849,आईएफएससी कोड एसबीआईएन0010496,खाता धारक रेनू बिष्ट