Latest:
उधमसिंह नगर

पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित। राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीजीपी ने सौंपा सम्मान पत्र। एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने थपथपाई पीठ।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट    किया गया अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृह मंत्री पदक।

वर्ष 2020 में श्री कमलेश भट्ट को उत्कृष्ट अन्वेषण के लिये केन्द्रीय गृह मंत्री पदक* से सम्मानित किये जाने का घोषणा की गयी थी । पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु घोषित केन्द्रीय गृहमंत्री पदक* को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय देहरादून में प्रदान किये जाने हेतु आयोजन किया गया था। गत दिवस देहरादून में डीजीपी अशोक कुमार ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उ0नि0  कमलेश भट्ट को अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु घोषित केन्द्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया ।

 

एस एसपी ऊधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टीसी ने उ0नि0  कमलेश भट्ट को सम्मान हेतु बधाई दी गयी तथा भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह *मेहनत व लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

इसलिए मिला सम्मान                                                      वर्ष 2016 में कमलेश भट्ट बाजपुर में एसएसआई पद पर तैनात थे । इस दौरान ड्यूरी गांव की महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी । विवेचना करते हुए कमलेश भट्टने मृतक महिला के नाखूनों के सैम्पल लिये थे। सैम्पल के आधार पर आरोपी तक पहुंचे। आरोपी के जैकेट में मिले खून के धब्बे की जांच कराने पर उसे महिला के खून से मैच कराया भट्ट ने ब्लाइंड केस का सूबतों के साथ खुलासा किया। इस केस में मजबूत विवेचना के आधार पर कोर्ट ने हत्यारोपी सर्वेश कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी जांच में उत्कृष्टता के लिए देशव्यापी सूची में शामिल कमलेश भट्ट को गृहमंत्री भारत सरकार की ओर से पुरस्कृत किया गया।*

error: Content is protected !!