पुलिस ने नहीं की कार्यवाही,अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान। एसएसपी ऊधमसिंहनगर को कार्यवाही के निर्देश।जांच थाना गदरपुर से हटाकर दूसरे क्षेत्र के अधिकारियों से कराने के निर्देश।चावल खरीदने के बाद दे दिया फर्जी चेक
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम द्वारा बताया गया कि 14 मार्च 2023 को मेरे कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में एक प्रार्थना पत्र इकबाल अहमद पुत्र स्व. भोले खां, निवासी- ग्राम मसीत, थाना गदरपुर, जिला ऊधम सिंह नगर द्वारा दिया गया है। जिसमें अवगत कराया गया है कि प्रार्थी की राज राईस मिल नाम से चावल की मिल है तथा दिनांक 15.12.2022 को करीब 11:00 बजे पूर्वाहन अरविन्द कुमार गुप्ता व बलजीत सिंह द्वार 298.20 क्विंटल चावल मुबलिग रू0 2740/- प्रति क्विंटल के हिसाब से रू० 8 ,17,068/-\# खरीदा, जिसमें से रकम के बदले चैक सं0 811005 दिनांक 25.12.2022, रू० 8,00,000/- पंजाब नेशनल बैंक की शाखा जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर का दिया तथा शेष रकम रू0 17,068/- एक सप्ताह में नगद देने का वादा किया गया, किन्तु प्रार्थी जब बैंक में चैक को लगाने गया, तब पता चला कि चैक पर राज राईस मिल के स्थान पर राज राईस विल लिख दिया, जिससे प्रार्थी को भुगतान नही हुआ, जब प्रार्थी द्वारा उक्त व्यक्तियों से इस बाबत बात की तो उनके द्वारा प्रार्थी के साथ गाली-गलौच कर धमकी दी कि वह व्यक्ति ऐसा ही करते है तथा इसकी शिकायत यदि पुलिस में की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा, उक्त व्यक्तियों द्वारा जानबूझकर प्रार्थी को गलत नाम का चैक देकर फर्जीवाड़ा किया गया, इसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक, क्राइम, थानापध्यक्ष, गदरपुर व चौकी इंचार्ज सकेनिया, गदरपुर को किये जाने पर भी आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। प्रार्थी अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति है तथा विपक्षीगण बहुसंख्यक है, जिस कारण पुलिस द्वारा प्रार्थी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज न कर मेरा उत्पीड़न किया गया है, जिस हेतु प्रार्थी द्वारा मामले को दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए, निपष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही कर प्रार्थी को न्याय दिलाये जाने का अनुरोध किया गया है। जिस संबंध में सचिव अल्पसंख्यक आयोग श्रीमान जे० एस० रावत को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रार्थना पत्र की छायाप्रति संलग्न कर उक्तानुसार अपने स्तर से दिये गये प्रार्थना पत्र को दर्ज कर कार्यवाही के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर को निर्देशित किया जाये कि दिये गये प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए मामले की प्रथम सूचना पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए मुकदमे की जांच गदरपुर थाना क्षेत्राधिकार से हटाकर किसी अन्य थाना क्षेत्र से पंजीकृत मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए न्यायपूर्वक कार्यवाही की जाये। दिये गये प्रार्थना पत्र पर निष्पक्ष जांच कराते हुए 15 दिन के अंदर मा० आयोग को सूचना पंजीकृत व दिये गये प्रार्थना पत्र की प्रगति जांच रिपोर्ट से अवगत कराने का कष्ट करें। जिससे सुनवाई के दौरान दिये गये प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया जा सके।