फिर डोली धरती,घरों से बाहर निकले लोग। उत्तराखंड का पिथौरागढ़ रहा भूकंप का केन्द्र, उत्तराखंड, दिल्ली में भी दिखा असर
नरेन्द्र राठौर
https://youtube.com/shorts/iqBREqKKycs?feature
रुद्रपुर। उत्तराखंड में शनिवार को फिर भूकंप के झटके महसूस हुए।रात करीब 7 : 57 मिनट पर जब लोग घरों में बैठे,तभी आचनक भूकंप के झटके महसूस हुए,जिसकी तीव्रता 5.4 बताई जा जा रही है, बताया जाता कि उत्तराखंड का पिथौरागढ़ इसका मुख्य केंद्र था,जहां से शुरू हुए भूकंप के झटके उत्तराखंड, दिल्ली,यूपी में भी महसूस किए गये, भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आये,इस सप्ताह भूकंप के दूसरी बार झटके महसूस हुए है,हालिके भूकंप से किसी प्रकार के नुक़सान की खबर नहीं है।
https://youtube.com/shorts/iqBREqKKycs?feature=share