Latest:
उत्तराखंड

बेहड पर सीपी का पटलबार,बोले बड़े नेता को शोभा नहीं देती ऐसी हरकतें। बोले रुद्रपुर में कांग्रेस को खत्म करने की साज़िश। रुद्रपुर से ज्यादा मोह है तो किच्छा छोड़कर आ जाये बेहड। बेहड और मीना पर भाजपा की गोद में खेलने का आरोप।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष बने सीपी शर्मा ने पूर्व मंत्री और किच्छा के विधायक को खड़ा जबाव दिया है। उन्होंने कहा की बेहड भाजपा की गोद में खेल रहे।यदि उन्हें रुद्रपुर से ज्यादा मोह है तो वह किच्छा से इस्तीफा देकर रुद्रपुर आ जाएं। उनका पूरा स्वागत किया जायेगा। सीपी ने बेहड और पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर पूरे मामले को हाईकमान के समाने रखने की भी चेतावनी दी है।

 

सोमवार को कांग्रेस के महानगर सीपी शर्मा ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा वह पार्टी के लिए लंबे समय से काम कर रहे। उन्होंने पूर्व मंत्री बेहड, मीना शर्मा को पूरी निष्ठा के साथ चुनाव लड़ाया था, जनहित के मामलों में वह लगातार सत्ताधारी पार्टी को घेरते रहे,गरीब, मजदूरों की आवाज बुलंद करना उनका काम है। पार्टी ने उनके कामों को देखते हुए महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया है, लेकिन पूर्व तिलक राज, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना और उनके कुछ खास लोगों जिन्हें हाईकमान के आदेश पर खुशी जतानी चाहिए वह विरोध कर रहे हैं, उन्होंने हैरानी जताई की जिले में जिस नेता का वह पूरा सम्मान करते हैं,ऐसा बड़ा नेता अपने स्वार्थ के लिए ओछी बयानबाजी और पार्टी के लोगों को भड़काने का काम कर रहा है, जबकि उस नेता को गले लगाकर हौसला बढ़ाना चाहिए था,ताकी पार्टी मजबूत हो सके। उन्होंने कहा की पूर्व मंत्री बेहड के किच्छा आवास पर पार्टी हाईकमान के निर्णय को लेकर प्रदर्शन हो रहा है, किच्छा विधायक उसमें आग डाल रहे हैं। यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है। बेस्ड को रुद्रपुर से इतना ही लगाव है तो वह मीना शर्मा के चुनाव एक दिन भी प्रचार करने क्यों नहीं आये, उन्होंने आरोप लगाया की बेहड और उनके समर्थकों की बजह से ही रुद्रपुर में पार्टी की हार हुई है। उन्होंने कहा की बेहड और मीना आज जिस नगर अध्यक्ष को लेकर आंसू बहा रही है,उसी को पिछले चुनाव में हारने के बाद बेहड ने भरा हुआ सांप करार दिया था,जिसकी वीडियो दिल्ली हाईकमान के पास तक मौजूद हैं।आज वही बेहड मरे हुए सांप को सहारा दे रहे हैं।यह सब पार्टी को रुद्रपुर में खत्म करने की साज़िश है,जिसे पूरा नहीं होने दिया जाएगा।

error: Content is protected !!