Latest:
उधमसिंह नगर

पूर्व प्रधान का बेटा,मैनेजर का असिस्टेंट निकाल झप्पटमार। आनलाइन गेम में 80 हजार हारने के बाद कर रहा था काम। पुलिस ने आधा दर्जन मोबाइल किए बरामद।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप में दो दिन पहले युवती के साथ हुई झप्पटमारी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।आरोपी सिडकुल की डालफिंन कंपनी के मैनेजर का असिस्टेंट बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल व युवती से झपटा गया वा सामान बरामद किया है। आरोपी बीकाम इधर करें हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक/सीओं सिटी चंद्रशेखर घोड़के ने खुलासा करते हुए बताया की नेहा शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा शनिवार को वह आवास में विवेकानंद पार्क के पास से गुजर रही थी,तभी एक बाइक सवार युवक उसका बैग झपट ले गया।बैग में   मोबाइल व कागजात रखें हुए थे,मामले की जांच आवास विकास चौकी इंचार्ज नीमा बोरा कर रही थी, सोमवार को अटरिया ढाल से नवदीप सिंह पुत्र दयाल निवासी बिंदु खेड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से उड़ाया गया सामान के साथ 06 अन्य मोबाइल भी बरामद हुआ है। एएसपी चंद्रशेखर ने बताया की बरामद अन्य मोबाइल भी आरोपी ने विभिन्न स्थानों में झपटमारी कर उड़ाए है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बीकाम आनर किते हुए हैं। वह नबंर से डाल्फिंन कंपनी को असिस्टेंट के पद पर कार्य कर रहा था, पूछताछ में उसने बताया की 02 बर्ष पहले आनलाइन गेम में वह 80 हजार रुपया हार गया था,उसके पिता पूर्व प्रधान है,घर की हालत खबार होने के चलते उसने झपटकर का काम शुरू कर दिया।

error: Content is protected !!