Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर के रेशमबाडी में युवक की संदिग्धावस्था में मौत।शव को रातों-रात किया गायब,हत्या किए जाने की चर्चा,मकान मालिक पर भी शामिल होने का शक

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। कोतवाली क्षेत्र के रेशमबाडी में एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई।, जिसके बाद युवक के शव को रातों-रात गायब कर दिया है। चर्चा कि युवक की हत्या हुई है।

जानकारी के मुताबिक रेशम बाडी मोहल्ले में प्रेम शंकर के एक युवक की किराए पर रहकर सिडकुल में काम करता था, रविवार को युवक से घर कुछ लोग आए थे। बताया जाता कि युवक और उसके घर आए लोगों में काफी विवाद हुआ था। इधर रात को युवक की मौत की खबर समाने आई। बताया जा रहा कि युवक की मौत को मकान मलिक ने पूरी तरह गोपनीय रखा। इधर सुबह होने से पहले मृतक के शव को बाइक पर लादकर ले गए। इधर मोहल्ले में चर्चा की युवक कि हत्या की गई है, जिसमें मकान मालिक भी शामिल हैं।

इधर इस मामले में रम्पुरा चौकी इंचार्ज प्रदीप कोली से बात की गई तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही

error: Content is protected !!