Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर दंगे के आरोपी पूर्व समेत 37 आरोपी दोषी मुक्त।कोर्ट में मजबूत पैरवी व गवाहों के मुकर जाने पर जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुनाया फैसला।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर । बर्ष 2011 अहिंसा दिवस पर रुद्रपुर में हुए दंगे के आरोपी पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समेत 37 आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायालय ने हत्या के मुकदमे से दोषमुक्त कर दिया गया है। आपको बताते चलें कि इस दंगे में 4 लोगों की मौत भी हो गई थी।

गौरतलब है 2 अक्टूबर, 2011 को रुद्रपुर में दंगे की आग फैली थी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज हुआ था। जिस मुकदमे में शनिवार को अपर जिला जज तृतीय रजनीश शुक्ला की अदालत ने फैसला सुनाया है उसमें 37 लोग नामजद किए गए थे, जिन्हें दंगे में हुई 4 मौतों के लिए जिम्मेदार बताया गया था।आरोपियों के अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने बताया कि दंगे का यह पहला मूल मुकदमा था, जिसे कोतवाल आरएस असवाल ने दर्ज कराया था। अदालत ने पुलिस की विवेचना को संदिग्ध माना। पुलिस ने जिन लोगों को गवाह बनाया था, वही मुकर गए और उन्होंने अदालत में साफ कहा कि जिस समय दंगा हुआ वह घर में थे और उनको कोई जानकारी नहीं है। साक्ष्य के अभाव में अदालत ने सभी 37 आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया।

 

error: Content is protected !!