रुद्रपुर में नैनीताल रोड पर आवासीय परिसरों मे अवैध रुप से हो रहे व्यवसायिक काम। एडवोकेट व लोकतंत्र सेनानी सुभाष छाबड़ा ने सरकार को भेजा पत्र।शहर में पिछले दिनों चली अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को ठहराया सही
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। अपनी वेबाक टिप्पणी और जनहित की बात विना डरे कहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एंव लोकतंत्र सेनानी सुभाष छाबड़ा ने अब शहर अतिक्रमणकारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पिछले दिनों शहर के नैनीताल रोड पर चलाए गए बुल्डोजर की कार्यवाही को सही ठहरू है। तो उन्होंने नैनीताल रोड पर बने कई पुराने भवनों में अवैध रूप से व्यवसायिक काम करने का आऱोपा लगाया है। श्री छाबड़ा इसको लेकर डीएम, एसएसपी और सरकार को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। श्री छाबड़ा लिखे पत्र में कहा कि रुद्रपुर में पिछले माह इंदिरा चौक से लेकर डी. डी. चौक तक से अतिक्रमण हटा कर एक ऐतीहसिक कार्य हुआ जो रुद्रपुर के इतिहास में एक बेहतरीन अध्याय के रूप में अंकित हो गया है जिसके लिए आपको तथा आपकी टीम को अविभाजित नैनीताल के जिलाधिकारी रहे सूर्यप्रतापसिंह के बाद सबसे अधिक याद किया जाएगा । इससे पूर्व भी आपको नैनीताल मार्ग पर हुए अतिक्रमण के बारे में अवगत कराया गया है आशा है वो मेल आपके संज्ञान में आया होगा, नैनीताल मार्ग पर आवासीय परिसरों को मनमाने तरीके से व्यवसायिक रूप में गैरकानूनी रूप से प्रवर्तित कर दिया गया है और अब उनमें विभिन्न प्रकार के व्यवसाय हो रहें हैं जबकि ये सभी कोठियां आवासीय हैं जिनमे किसी भी प्रकार का व्यवसाय नहीं हो सकता इतना ही नहीं इस मार्ग पर एस पी साल्वेंट के पवनकुमार लोकनाथओबराय, आहूजा धर्मशाला, डॉक्टर दिनेशचंद रस्तोगी तथा शिवकुमार कुमार ऑक्सीजन की कोठी या मुश्किल से एकाध अन्य ही अतिक्रमण से मुक्त हो , शेष सभी की हरितपट्टी या ग्रीन बेल्ट पर मुस्तक़िल निर्माण हो गए हैं तथा लगातार जारी हैं जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात तथा सुन्दलता को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है , नैनीताल मार्ग हुए तमाम गैरकानूनी निर्माण पूरी व्यवस्था को एक चुनोती है इससे निबटने के लिए जनता पूरी तरह से प्रशासन के साथ है व्यापारमंडल जैसे जनविरोधी संगठनों से किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है ये सब बंदर घुड़की देते हैं और आम लोगों की आड़ में अपने व्यक्तिगत हित साधते हैं।