Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में भाजपा नेता का चिटफंड कारानामा,पार्टनर वोला गरीबों के पैसे हड़प कर बन बैठा है राजा। बोला मेरे समाने भुखमरी की नौवत

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। महानगर के रम्पुरा मोहल्ले में चिटफंड कंपनी खोलकर हजारों गरीबों के पैसे पर कुंडली मारे बैठे भाजपा नेता चंद्रसेन कोहली के पाटनर राजकुमार ने मुंह खोल दिया है,उसने जो कहा है वह काफी दिलचस्प है। भाजपा नेता के कारनामों की पोल ठगी का शिकार हुए लोगों विधायक शिव अरोरा के समाने भी खोली थी।

रम्पुरा निवासी राजकुमार कोहली की मानें तो लाक डाउन से पहले भाजपा नेता चंद्रसेन ने उत्साह निधि के नाम से कंपनी खोली थी, चंद्रसेन ने पहले ही ठगी की पूरी पटकथा तैयार ली, और उसमें मुझे फसांने का पूरा खेल किया गया, कंपनी का यूपी के मुरादाबाद से रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान उसने उसे खुद का बचाव करने के लिए 85 प्रतिशत का और खुद को 15 प्रतिशत का पार्टनर दिखाया। छूटी वह अनपढ़ था, इसलिए वह कुछ समझ नहीं , लेकिन अब भाजपा नेता की हकीकत समाने आती है।

राजकुमार की मानें तो मोहल्ले व आसपास के लोगों के प्रतिदिन जमा कराए गये पैसे पूरी तरह भाजपा नेता के पास जमा होते थे,वापसी की जिम्मेदारी भी उसी की थी, लेकिन जब पैसा वापस लौटाने का नबंर आया तो चंद्रसेन वासना बनाने लगा।काफी दबाव बनाने पर उसने कुछ लोगों का पैसा लौटा दिया,तो हजारों लोगों का पैसा हंजम कर लिया, राजकुमार की मांने तो कंपनी खोलने से पहले चंद्रसेन कोहली के पास साइकिल भी नहीं थी, लेकिन आज वह गरीबों का पैसा हंजम करके कार से घूम रहा है, चंद्रसेन ने उसका घर भी अपने नाम करा लिया,जबिकी वह समोसे बेचकर अपना परिवार चला रहा है। राजकुमार का साफ कहना था की भाजपा नेता गरीबों का पैसा हड़प कर राजा बन बैठा है।

error: Content is protected !!