रुद्रपुर में लोहड़ी मेला में संस्कृति कार्यक्रम की रही धूम। विधायक शिव अरोरा ने विजेताओं को किया सम्मानित।
नरेन्द्र राठौर। रुद्रपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुद्रपुर द्वारा सिटी क्लब में आयोजित लोक संस्कृति आस्था हर्षोल्लास के पर्व एक दिवसीय लोहड़ी मेले का आयोजन हुआ। जिसमें पंजाबी संस्कृति विभिन्न रंगा रंग झलकियों का समावेश नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा का लोहड़ी मेले पहुँचने पर महिलाओं द्वारा पंजाबी संस्कृति में जोरदार स्वागत किया गया। विधायक शिव अरोरा ने कहा लोहड़ी मेले का पर्व हर वर्ष की भांति इस बार भी खासा उत्साहपूर्ण रहा निश्चित रूप से कोरोना महामारी के चलते रुद्रपुर में पिछले दो वर्ष से लोहड़ी मेले का आयोजन हो नही पाया मगर इस बार महिला सभा द्वारा भव्य आयोजन किया गया जिसमें अनेको प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और पंजाबी लोक नृत्य व अन्य बहुत सी महिलाओं के बीच प्रतियोगिता हुई जो आकर्षक का केन्द्र बनी रही।
विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से रुद्रपुर क्षेत्र को मिनी भारत के नाम से जाना जाता रहा है उसके ही चलते यहां हर समाज के समय समय पर आयोजन होते रहते हैं इसके क्रम में पंजाबी महिला सभा द्वारा भव्य लोहड़ी मेले का आयोजन किया गया। विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारी संस्कृति का ज्ञान हमारी आने वाली पड़ी को रहे उसके लिये ऐसे आयोजन समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं विधायक ने पूरी महिला सभा की टीम को बधाई दी जिन्होंने सुंदर लोहड़ी मेले का आयोजन किया। इस दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ भी मौजूद रहे जो काफी लंबे समय से पंजाबी महासभा से जुड़े रहे हैं उन्होंने ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी । वही आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा समान्नित किया। वही कार्यक्रम की शुरूआत ही दीप प्रज्वलन से हुई ओर लोहड़ी जलाकर सभी ने दूसरे को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर महा सभा की महिला महासभा की संरक्षक डॉ सीमा अरोरा ,प्रदेशध्यक्ष संगठन मंत्री साक्षी छाबड़ा,जिलाध्यक्ष डॉ रचना अरोरा,जिला महामंत्री शैली फुटे ला,महानगरध्यक्ष रेनू अरोरा,महामंत्री उर्वसी गाबा,कोषाध्यक्ष स्वा ति कक्कड़ उपाध्यक्ष शारदा नरूला संस्कृति मंत्री रेणु जुनेजा रानी तागरा राधिका कक्कड़ आदि मौजूद रही।