Latest:
उधमसिंह नगर

लालकुआं पेपर मिल की फर्म पर डेढ़ करोड़ का जुर्माना। जीएसटी वसूल करने के बाद हड़पने के प्रयास पर हुई कार्रवाई।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर।  लालकुआं पेपर मिल से करीब 90 लाख रुपये की जीएसटी वसूल करने के बाद उसे हड़पने का प्रयास करने वाली फर्म पर डेढ़ करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई राज्य कर विभाग की ओर से हुई है। विभागीय अधिकारी फर्म स्वामी के अन्य कारोबार की जांच में भी जुट गए हैं।

लालकुआं पेपर मिल में क्रेन सर्विस देने वाली फर्म पर राज्य कर विभाग ने पांच साल बाद कार्रवाई की है। मिल में सर्विस देने वाली फर्म के स्वामी ने 18 के बजाय 28 फीसदी तक जीएसटी वसूला। जीएसटी समेत पूरा भुगतान मिलने के बाद फर्म ने 3बी नहीं दाखिल की। वर्ष 2017-18 के इस मामले को विभागीय अधिकारी भी लगभग भूल चुके थे।
इसी बीच कागजों की जांच के दौरान डिप्टी कमिश्नर निशिकांत सिंह को मामले का पता चला जिसके बाद उन्होंने पुरानी फाइल खंगाली तो पूरा मामला खुल गया। डिप्टी कमिश्नर निशिकांत सिंह ने बताया कि फर्म स्वामी के कई अन्य व्यवसाय भी हैं जिसकी जांच का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी फर्म स्वामी ने जीएसटीआर एक दाखिल करते आईटीसी पेपर मिल को पास कर दी थी। मामले की जांच की गई तो पूरा प्रकरण सामने आया है। इस संबंध में आरोपी फर्म को नोटिस देते हुए जुर्माना और बकाया जमा करने के लिए कहा गया है।
error: Content is protected !!