हंमलावरो की गिरफ्तारी न होने से भड़के लोग, कोतवाली में धरना। पुलिस ने मांगी तीन दिन की मौहलत। भाजपा नेता के पुत्र पर हंमले का मामला
अब्दुल अलीम तन्हा
किच्छा। सभासद पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए परिजनों ने दर्जनों लोगों के साथ कोतवाली परिसर में दरी बिछाकर कर धरना प्रदर्शन करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के तीन दिन के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया। नगर के वार्ड नंबर 16 से भाजपा सभासद सन्तोष गुप्ता एवं पूर्व सभासद सतीश गुप्ता के पुत्र विकास गुप्ता पर 9 सितम्बर को लगभग एक दर्जन युवकों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था। पूर्व सभासद सतीश गुप्ता की ओर से कोतवाली में नामजद तहरीर दी गई थी।दो माह का समय बीत चुकने के बाद भी नामजद हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रविवार को पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूर्व सभासद सतीश गुप्ता ने तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों के साथ कोतवाली में दरी बिछाकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार द्वारा प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया गया कि हमलावरों को तीन दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सतीश गुप्ता ने कहा कि दो माह से लगातार पुलिस बहानेबाजी करते हुए टाल मटोल कर रहीं हैं। सतीश गुप्ता का आरोप है कि नामजद हमलावर उन्हें विभिन्न तरह से धमकियां दे रहे हैं। पुलिस दबाव में हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जबकि हमलावार खुलेआम नगर में घूम रहे हैं। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय, भाजयुमो कुमाऊं संयोजक विवेक दीप सिंह दीपू, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, भाजपा ब्लाक अध्यक्ष हरीश खानवानी,सभासद शोभित शर्मा , सतीश गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, राजीव सक्सेना, राकेश गुप्ता, विशाल गुप्ता, प्रवीनसेन आदि थे।
फोटो केसीएचपी पी0 01 किच्छा कोतवाली में धरना दे लोगों को आश्वासन देते कोतवाल धीरेंद्र कुमार।
फोटो केसीएचपी पी0 2 किच्छा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में धरना देने लोग।