Latest:
उधमसिंह नगर

2024 तक मेडिकल कॉलेज में शुरू हो कक्षाएं, भट्ट। केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री पण्डित रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज पहुंचे। कोराना की चौथी लहर से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर– केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को पण्डिल रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज पहुॅचकर कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की चौथी लहर से बचाव हेतु सभी नागरिकों को कोरोना के प्रति सतर्क व सजग रहना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में आईसीयू, ऑक्सीजन बैड, जनरल बैड्स की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सब सेन्टरों तक ऑक्सीजन कन्सन्टेटर्स की व्यवस्था की जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में ऑक्सीजन सप्लायर तथा प्रोडक्शन से जुड़ी कम्पनियों के अद्यतन मोबाइल नम्बर उपलब्ध रहे ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने जनपद में ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सी मीटर्स, थर्मल स्केनर, मेडिसिन एण्ड लोजिस्टिक, वैक्सीनेशन, बूस्टर डोज, कोरोना सम्पलिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।

श्री भट्ट ने मेडिकल कॉलेज में अभी तक कक्षाएं सुचारू न होने के कारणों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि वर्ष 2024 से पढ़ाई शुरू कराने हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण करना सुुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 से पढ़ाई शुरू कराने के लिए मेडिकल कॉलेज को हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुर में शीघ्रता से अल्ट्रासाउण्ड शुरू कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। बैठक में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक से पूर्व श्री भट्ट ने आईसीयू आदि का निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।*

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सुनीता चुफाल रतूड़ी ने डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस, दवाईयों, उपकरणों, वैक्सीनेशन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, प्राचार्य केदार सिंह साही, सीएमओ डॉ.सुनीता चुफाल रतूड़ी, एसीएमओ डॉ.हरेन्द्र मलिक, डॉ.तपन शर्मा, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, डीपीआरओ रमेश चन्द्र त्रिपाठी, डीपीओ उदय प्रताप सिंह, सहित गंुजन सुखीजा, अमित नारंग, विपिन जल्होत्रा आदि उपस्थित थे।

 

error: Content is protected !!