एंटीह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती ने महिलाओं को किया जागरूक। पुलिस,महिला एप की दी जानकारी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। एंटीह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य ने टीम के साथ ट्रांजिट कैंप में महिलाओं को मानव तस्करी, उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में किया गया जागरुक।
निरीक्षक बसंती आर्य प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा मंगलवार को थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में आनंद विहार, फुलसुंगा में देवभूमि एक पहल समिति समूह की महिलाओं को मानव तस्करी बाल विवाह बाल श्रम अनैतिक व्यापार से संबंधित जानकारी दी गई तथा महिलाओं को सुरक्षा कवच के रूप में उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करवाया गया और *गौरा शक्ति एप* में 65 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया। *एसओएस बटन* के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई है। मौके पर *देवभूमि एक पहल समिति की अध्यक्ष कोमल शर्मा ,आनंद विहार सोसायटी के अध्यक्ष अविनाश चौधरी देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन छाबड़ा ,नगर निगम की सीईओ ममता आर्या व समूह समिति के सदस्य ज्योति खुराना तथा संजय शर्मा उपस्थित रहे।