उधमसिंह नगर

किच्छा में व्यापारी नेता हंसपाल के पुत्र पर हमला। राइस मिल में घुसकर बचाई जान। कार व बाइक पर सवार थे बदमाश। चार माह पहले भी हो चुका है हमला। क्षेत्रिय विधायक बेहड समेत तमाम व्यापारी पहुंचे अस्पताल।

अब्दुल अली तन्हा 

किच्छा। नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य एवं व्यापारी नेता निर्मल सिंह हंसपाल के पुत्र दीप हंसपाल पर काले रंग की स्कार्पियो एवं दो बाइको पर सवार लगभग एक दर्जन बदमाशों ने जान लेवा हमला कर दिया। हमलावर को के हमले को झेलते हुए दीप हंसपाल ने एक राइस मिल में घुस कर जान बचाई। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल को कड़ी सुरक्षा में सरकारी चिकित्सालय लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। लगभग छह माह पूर्व भी कुछ युवकों द्वारा उस पर भरे बाजार में हमला किया गया था।
नानकमत्ता गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य एवं व्यापारी नेता निर्मल सिंह हंसपाल ने बताया कि उनके पुत्र दीप हंसपाल पर काले रंग की स्कार्पियो में सवार एवं दो बाइको पर सवार लगभग एक दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों से उस समय हमला कर दिया जब वह स्कूटी पर सवार होकर रुद्रपुर से पीछा आ रहा था। कि किच्छा से दो किलोमीटर पहले 3 पानी नेशनल हाईवे पर काले रंग की स्कार्पियो ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। आनन-फानन में बाइकों पर सवार तथा स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया हमलावरों के चलते किसी तरह बचते हुए सामने एक राइस मिल में घुसकर जान बचाई। बदमाश उसे पुनः जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित दीप हंसपाल ने अपने परिजनों को सूचना दी तथा मौके पर पुलिस पहुंची कड़ी सुरक्षा में उसे घायल अवस्था में सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। ध्यान रहे कि बीते जून माह में मैं भी नगर के मुख्य बाजार स्थित सरकारी चिकित्सालय के पास बाइकों पर सवार युवकों ने धारदार हथियारों से दीप हंसपाल पर जान लेवा हमला किया था। घटना की सूचना पर कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ कांग्रेस नगर अध्यक्ष बबलू चौधरी पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली समेत सैकड़ों लोग सरकारी चिकित्सालय पहुंच गए। मौके पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस दल के साथ पहुंचे। पुलिस की सूचना सी ओ ओम प्रकाश शर्मा ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायल से विशेष जानकारी प्राप्त की है। सी ओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि उन्होंने पुलिस को कड़े निर्देश देते हुए घटना में प्रयुकत स्कॉर्पियो तथा बाइको एवं बाइको पर सवार हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु टीमें क्षेत्र क्षेत्र में निकाल दी है।
फोटो केसीएचपी पी0 01 किच्छा सरकारी चिकित्सालय में हमले में घायल का उपचार करते चिकित्सक।
फोटो केसीएचपी पी0 2 किच्छा सरकारी चिकित्सालय में विधायक के साथ खड़े घायल के पिता निर्मल सिंह हंसपाल व समर्थक।


बाक्स — घायल दीप हंसपाल के पिता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि वह इस हमले की रिपोर्ट दर्ज नहीं करायेगे। क्योंकि उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली पर भरोसा नहीं है पूर्व में जून माह में सरे बाजार जब उनके पुत्र पर जानलेवा हमला हुआ था तथा नामजद रिपोर्ट कराई थी तब भी पुलिस ने खाना पूरी करते हुए हमलावरों के विरुद्ध मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि अबे आर पार की लड़ाई स्वयं लड़ेंगे।


बाक्स –मौके पर पहुंचे कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा है कि पुलिस पूरी तरह राजनीतिक दबाव में काम कर रही है तथा हमलावरों का आका पुलिस पर पूरी तरह सत्ता का दबाव बनाए हुए। उधम सिंह नगर की पुलिस पूरी तरह राजनीतिक दबाव में काम कर रही है इसलिए पुलिस से इंसाफ की उम्मीद करना बेकार है।।

error: Content is protected !!