पढे, किसान नेता विर्क के घर क्यों पहुंची पुलिस। किसान नेता ने सरकार पर लगाया किसानों के दमन का आरोप
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। पंजाब में पुलिस लाठीचार्ज में घायल किसान की मौत पर बाद हो रहे आंदोलन के मध्येनजर पंजाब जाने की तैयारी कर रहे किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क के घर आज पुलिस पहुंच गई। चर्चा उन्हें घर में नजरबंद करने की चर्चा भी समाने आती है,हालिकी सीओं सिटी अनुषा बडोला ने इससे इंकार कर दिया। उन्होंने बताया की पुलिस ने किसान नेता से पंजाब में चल रहे आंदोलन को लेकर उनकी रणनीति पर चर्चा की है।
तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा समन्वय समिति के सदस्य तजिंदर सिंह विर्क ने बयान जारी कर कहा कि सरकार ने अपनी बात रखने का भी अधिकार छीन लिया है हरियाणा पंजाब के किसान बाढ़ से तबाह हो चुके हैं और अभी तक सरकार की ओर से कोई मुआवज़ा या राहत नहीं मिली है जिसको लेकर तमाम किसान संगठन 22 अगस्त को चंडीगढ़ मैं बाढ़ प्रभावित किसानों के मुआवज़े की माँग के लिए प्रदर्शन करने जा रहे थे की राज्य सरकारों ने किसानों को बड़े स्तर पर गिरफ़्तार किया एंव तमाम जगहों पर लाठीचार्ज किया जिसमें कल पुलिस की लाठी से घायल प्रीतम सिंह अस्पताल में दम तोड़ दिया सरकार दमन के दम पर किसानों की आवाज़ को कुचलने का काम कर रही है साथ ही तमाम किसान नेताओं के ट्विटर हैंडल एवं फ़ेसबुक पेज ब्लॉक कर दिए गए हैं तमाम यूट्यूब पत्रकारों के चैननल पेज भी बंद कर दिए गए हैं हमारी केंद्र सरकार से माँग है कि बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें एंव सोशल मीडिया पर जो भी ट्विटर हैंडल व अन्य यूट्यूब चैनल बंद किए हैं उन्हें तत्काल खोलें यह हमारे मूलभूत अधिकारों का आधा हमला है