रुद्रपुर में यार्ड स्वामी पर तलवार से हमला करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,दो फरार।घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका) शहर में किच्छा रोड पर बदायूं के यार्ड स्वामी पर तलवार से हमला और कार में तोड़फोड़ के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल दो दो लोग अभी फरार है। पुलिस ने आरोपी के पास से तलवार भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में भी तीन मुकदमे बताए जा रहे हैं।
सोमवार को एसपी सिटी मनोज कत्याल वह सीओं सिटी अनुषा बडोला ने हमलावर के गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर विकास चौहान नाम के व्यक्ति ने तहरीर सौंपी थी। जिसमें कहा गया था वह फाइनेंस की किस्त जमा न करने वाले लोगों की गाड़ियां उठाने का काम करता है, रुद्रपुर में उसका यार्ड है। उसने 14 सितंबर को एक गाड़ी उठाई थी।जिसके बाद वह अपने यार्ड पर लौट रहा था,इसी बीच किच्छा रोड पर योजनाबद्ध तरीके से रिजवी उर्फ रिजवान अहमद, एजाज अहमद, रवि चौहान व 2-3 लोगो के साथ मिलकर रिजवान ने तलवार से जानलेवा जानलेवा हमले कर वादी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना के एक वीडियो भी समाने आती थी। मामले में पुलिस ने तहरीर पर मु0 FIR NO 530/2023 धारा 147/148/149/307/504/506 /34 IPC बनाम 1 रिजवान अहमद उर्फ रिजवी पुत्र नजीर अहमद नई बस्ती खेड़ा रुद्रपुर 2- एजाज अहमद पुत्र अली निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा रुद्रपुर, 3- रवि चौहान पुत्र हरीशंकर निवासी रम्पुरा संतोषी मन्दिर के पास वार्ड नं0 17 रुद्रपुर व 2-3 अज्ञात लोगो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया l जिसकी विवेचना प्रभारी चौकी रम्पुरा उ0नि0 श्री के0सी0 आर्या के सुपुर्द की गई l
पुलिस ने नामजद अभियुक्त रिजवान अहमद उर्फ रिजवी पुत्र नजीर अहमद नई बस्ती खेड़ा रुद्रपुर को संतोषी माता मन्दिर मार्ग खेड़ा से गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार अभियुक्त रिजवान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तलवार बरामद की गयी है। अभियुक्त रिजवान की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 4/25 A ..ACT बढोतरी की गयी। अभियुक्त को अकब से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रिजवान अहमद-
1- FIR NO-629/2021 धारा-323/504/506 IPC
2- FIR NO-642/2021 धारा-504/506 IPC
3- FIR NO-670/2021 धारा-323/504/506 IPC