गजब,सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली!सैकड़ों लोगों से ठगी के बाद सामिया लेक सिटी प्रबंधन की चाल। पैसे के दम पर लोगों को फिर ठगने की तैयारी!15 मुकदमे,रेरा कोर्ट में 100 मामले,तहसील प्रशासन का 2.50 करोड़ बकाया
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली! यह कहावत रुद्रपुर में ठगी का सबसे बड़ा बनी सामिया लेक सिटी प्रबंधन पर यह बात सटीक और सही साबित हो रही है। 200 के करीब लोगों से ठगी के बाद कालौनी का प्रबंधन पैसे के दम पर फिर नई चाल चल रहा। कंपनी प्रबंधन अपने पापों को धोने के बजाए फिर ठगी की नई चाल चलाने की जुगत में है।
फाइल खबर
कंपनी प्रबंधन हर रोज एक नया प्लान पेस कर रहे हैं, जबकि ठगी के शिकार लोगों का क्या होगा, कंपनी का रेला रजिस्ट्रेशन जो रद्द हो चुका है,उसके बैगर कंपनी में निर्माण कैसे होगा,रेला कोर्ट में चल रहे 100 के करीब मामले, रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज 15 मामले और पुलिस के पास मौजूद दो दर्जन से ज्यादा शिकायतों के पीड़ितों को कब उनका हक मिलेगा,यह जबाव कंपनी प्रबंधन देने को तैयार नहीं है।
ऐसे में ठगों की मंशा साफ है कि अब नयी तैयारी के साथ ठगी का नया खेल खेला जाएगा
आपको बता की सामिया लेक सिटी में कालौनी के एमडी जमील अहमद, तत्कालीन डायरेक्टर सगीर खान समेत अन्य कर्मचारियों ने मिलकर लोगों को जमकर ठगा है।ठगी का यह खेल उत्तराखंड का सबसे बड़ा खेल बताया जाता है।
लालकुआं के एक ही परिवार से करीब 60 लाख की ठगी के बाद पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया था। जिसके बाद अब तक करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। कालौनी का डायरेक्टर सगीर खान समेत दो लोग जेल में हैं, जबकि कालौनी का एमडी फरार है। कानून से बचकर वह ठगी की नई कहानी बना रहा है।
हमारा सभी को संदेश है,कि ठगों के झांसे में न आए।