जन्मदिन मनाने आए बीफार्मा के छात्र ट्रेन से कटकर मौत घर का एकलौता चिराग था छात्र, परिजनों में मचा कोहराम
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। जन्मदिन मनाने के लिए देहरादून से घर आए बीफार्मा के एक छात्र की ट्रेन की चपेट में आ कर मौत हो गयी। छात्र के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कशीपुर क्षेत्र के गौतमनगर निवासी जितेंद्र सिंह बाजपुर रोड स्थित आईजीएल में मेकेनिकल विभाग में हैं। उनका पुत्र कुशाग्र चौहान देहरादून स्थित डीआरडी कॉलेज से बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। दो दिन पूर्व ही कुशाग्र अपने घर आया था। मंगलवार को उसका बर्थडे था।
यह भी पढे
*रुद्रपुर में सीलिंग जमीन पर बुल्डोजर की कवायद। प्रशासन के एक्शन से हजारों लोगों की उडी नींद। 375 एकड़ जमीन पर हाईकोर्ट ने लगा रखी है रोक। 9 मार्च 2017 के बाद बने भवनों को माना जायेगा अवैध। नोटिस बांटने में जुटी पांच टीमें,30 नंबर तक देने होंगे दस्तावेज। https://khabardhmaka.com/?p=1707
परिवार के लोग उसका बर्थडे मनाने की तैयारी में जुटे थे। शाम के समय वह स्कूटी लेकर घर से निकला लेकिन उसके बाद नहीं लौटा। बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन अधीक्षक की ओर से आईटीआई थाना पुलिस को खड़कपुर देवीपुरा में रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़े होने की सूचना दी गई। टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसआई पीआर विश्वकर्मा ने शव को कब्जे में लिया।
मृतक की जेब से बरामद दस्तावेजों से उसकी शिनाख्त कुशाग्र चौहान (19) के रूप में हुई। मृतक के माथे पर गहरी चोट के निशान थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। कुशाग्र का परिवार मूल रूप से ठाकुरद्वारा के ग्राम माधोवाला का रहने वाला है। वह दो बहनों का इकलौता भाई था। बर्थडे के एक दिन बाद ही बेटे का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।