ऊधमसिंहनगर में डीडीए की कार्यवाही दिन भी जारी। दूसरे दिन ढेड दर्जन से ज्यादा दुकानें सीज। करोड़ों के बारे न्यारे कर बिल्डरों में मचा हड़कंप।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में अनाधिकृत कॉलोनियों काटकर सरकार को बड़ा नुक़सान पहुंचा रहे बिल्डरों के खिलाफ डीडीए का एक्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला के निर्देश पर टीम ने गुरुवार को जहा चार कालौनी पर जेसीबी चला दी थी तो शुक्रवार को दिनेशपुर क्षेत्र में अवैध रुप से बन रही ढेड़ दर्जन दुकानों को सीज कर दिया गया। प्राधिकरण की आचनक शुरू हुई कार्रवाई से अवैध कालोनियां काटकर करोड़ों के वारे-न्यारे कर बिल्डरों में हड़कंप मच गया है।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के उपाध्यक्ष, द्वारा अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध शुक्रवार को शहर रूद्रपुर में विभिन्न जगहों का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान गतिमान निम्न निर्माणों को उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्राधिकरण की टीम द्वारा तार बाड के सहायता से सील किया गया।
1. साहब सिंह/हितबद्ध व्यक्ति दिनेश रोड छत्तरपुर में 05 दुकान का निर्माण।
2. श्री मनोज कुमार, दिनेशपुर रोड कालीनगर 02 दुकानों का निर्माण।
3. श्री कृष्ण चन्द्र बडोला/हितबद्ध व्यक्ति दिनेशपुर रोड 06 दुकानों का निर्माण
4. कुवर सिंह बिष्ट/हितबद्ध व्यक्ति 05 दुकान का निर्माण |
5. पूनम/हितबद्ध 01 दुकान का निर्माण |
6. पवित्र कुमार दुर्गा स्टेट दिनेशपुर रोड जयनगर में व्यवसायिक निर्माण भूतल |
उपाध्यक्ष, श्री रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन/कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन से यह भी अनुरोध किया जाता है कि भूखण्ड को क्रय करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त कालोनी का विधिवत मानचित्र प्राधिकरण से विकासकर्ताध्विक्रेता द्वारा स्वीकृत करवाया गया हो, ताकि वे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचे रहें। प्राधिकरण की ओर से अवर अभियंता एवं अन्य प्राधिकरण कर्मचारी आज की कार्यवाही में सम्मिलित रहे।