Latest:
उधमसिंह नगर

सीमित संसाधनों का लाभ लेने के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी। मुख्य विकास अधिकारी ने पुरूष नसवंदी पखवाड़ा का किया शुभारंभ। बोलो जनसंख्या नियंत्रण का आने वाली पीढ़ी को मिलेगा लाभ।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर– मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने प्रातः जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय में पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि आज जिला चिकित्सालय में 04 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि विश्व की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसकी रोकथाम के लिए हमें परिवार नियोजन के तरीखों का प्रयोग करते हुए जनसंख्या को नियन्त्रित करें, ताकि हमारे समाज व देश के जो संसाधन है वे सभी संसाधन इस पीढ़ी के साथ साथ आने वाली पीढ़ी के भी काम आ सके।

मुख्य विकास अधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि हमारी गतिविधियां सिर्फ लक्ष्य तक सीमित न रहें। अगर पुरूष अपने दायित्व को उठा लें तो महिलाओं की कई परेशानियां दूर हो जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें जहां महिलाओं की अपेक्षा पुरूष कम जागरूक है। उन्होने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरेन्द्र मलिक को निर्देश दिये कि जनता के आने-जाने वाले सरकारी कार्यालयों में कैम्प लगवाकर लोगों को जागरूकर करें पुरूष नसबन्दी पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होने एसीएमओ डॉ0 मलिक को निर्देश दिये कि धरातल पर कार्य करने वाली आशा बहनों को किसी भाी प्रकार की कोई समस्या न हो, जिससे सभी आशा कार्यकत्रियां सुगमता से कार्य कर सके। उन्होने कहा कि आशा कार्यकत्रियां परिवार नियोजन वाले शिविरों में अधिक से अधिक से लोगों को लाये। उन्होने कहा कि आशा कार्यकत्रियां ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें जहां विगत कुछ समय में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है उन स्थानों पर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें ताकि लक्ष्य पूर्ण करने के साथ-साथ राष्ट्रहित में इसका लाभ मिलें। उन्होने कहा कि हमारा प्रथम दायित्व है कि जनसंख्या नियंत्रण हो एवं 1 बच्चे सें दूसरे बच्चे के बीच कम से कम 3 वर्ष का अन्तर अवश्य हो। उन्होने कहा कि आशा कार्यकत्रियों को जो दायित्व दिये गये है उसका निर्वाहन बखूबी करेंगे इसका विश्वास है।
मुख्य विकास अधिकारी ने में फैमिली प्लानिंग पखवाड़ा के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरेन्द्र मलिक, पीएमएस डॉ0 राजेश सिन्हा, जिला समन्वयक प्रदीम मेहर, प्रबन्धक डॉ0 अजयवीर, नोडल अधिकारी परिवार नियोजन डॉ0 राजेश आर्या, जिला कार्यक्र समन्वयक हिमांशु मस्यूनि आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!