रुद्रपुर-हल्द्वानी के बाद खटीमा में खुला Swarnika का भव्य शो रूम। मुख्य अतिथि एसपी क्राइम व अभिनेत्री स्वाति महर ने किया शुभारंभ।शो रुम के स्वामी बबलू भट्ट बोले पहाड़ी संस्कृति को रखा गया है पूरा ख्याल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। लोगों की मन को पिछले काफी समय लुभा रहा हल्द्वानी और रुद्रपुर में खुला Swarnika आभूषण का शो रूम अब ऊधमसिंहनगर के खटीमा में भी खुल गया। शो रूम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके और अभिनेत्री स्वाति मेहरा किया। दोनों अतिथियों ने शो रूम के खुलने पर संचालन बबलू भट्ट को बधाई दी।
शो रूम के स्वामी बबलू भट्ट ने बताया कि यह उनका तीसरा शो रूम है। सभी जगहों पर लोगों की पसंद के हिसाब के आभूषण उपलब्ध कराए जा रहे, खासकर पहाड़ी संस्कृति और पहनावे का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले जनपद में आभूषण की दुकानें बहुत है, लेकिन उनके शो रूम पर जिस प्रकार के अभूषण मौजूद हैं, उन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
इधर शो रुम के शुभारंभ पर भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान वो रुम के एमडी नागेन्द्र चंद्र भट्ट, निदेशक राजीव तिवारी, समेत स्वर्णिमा परिवार के लोग मौजूद थे।