तंबाकू का सेवन स्वस्थ्य के लिए घातक। विश्व तंबाकू दिवस पर गुरुनानक डिग्री कॉलेज रुद्रपुर में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित। सीएमओ-एसपी सिटी ने किया जागरूक
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। गुरुनाक डिग्री कालेज प्रीत विहार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पोस्टर पोस्टर के साथ ही गोष्ठी में मुख्य अतिथि सीएमओ डा. मनोज शर्मा व विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी मनोज कत्याल ने तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की छात्रों को विस्तार से जानकारी दी।
शुक्रवार को आयोजित गोष्ठी में सीएमओ डा. मनोज ने कहा कि हम सभी को तंबाकू सेवन से बचना चाहिए। यह शरीर के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को भी खराब करती है। इससे बनने वाले विभिन्न उत्पाद आज हमारी नई पीढ़ी को दिग्भ्रमित करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य को खराब करने के लिए उत्तरदायी हैं। हमें इससे बचना होगा साथ ही दूसरों को भी तंबाकू सेवन न करने के लिए जागरूक करना होगा। तभी जाकर हम इस मुहिम को धरातल पर उतार सकेंगे। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि पुलिस विभाग लगातार तंबाकू सेवन न करने के प्रति युवाओं को जागरूक करता रहता है। इसके साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर कई जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों, कालेजों में किए जाते हैं। तंबाकू से बनने वाले विभिन्न उत्पादों की बिक्री शिक्षण संस्थाओं के आस-पास प्रतिबंधित की जा चुकी है। हमें खुद इससे बचने के साथ ही अपने परिवार, समाज को भी इसके सेवन से बचाने की जरूरत है। कालेज में बीएड के छात्रों ने इस दौरान जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री गुरुनानक शिक्षा समिति के प्रबंधक सरदार गुरमीत सिंह, डा. एसपी सिंह, मंजी सिंह मक्कड़, कोतवाल धीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष किरनदीप सिंह विर्क, सहायक प्रवक्ता डा. फरजीन बानो, विभागाध्यक्ष डा.नीरज कुमार, आनंद राम, गौरव मिश्रा, संदीप तिवारी, अखिलेश खरे आदि मौजूद थे।