Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर,तो उत्तराखंड में अभी नहीं होगें निकाय चुनाव! सरकार ने प्रशासकों का कार्यकाल तीन माह बढ़ाया।हार के डर चुनाव नहीं कराना चाह रही सरकार,सीपी

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। उत्तराखंड में निकाय चुनाव अभी नहीं होगें, सरकार इसे आगे बढ़ा सकती है, पिछले दिनों चली ऐसी खबरों पर मुहर लग गई है। सरकार ने पिछले छः माह से प्रशासकों के हवाले चल रहे निकायों में उनका कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ा दिया है, जिससे साफ है कि निकाय चुनाव अब अक्टूबर के आसपास होगें।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में निकायों का कार्यकाल दो दिसम्बर 2023 को पूरा हो गया था, जिसके बाद सरकार सभी जगहों पर प्रशासक नियुक्त कर दिए थे, सरकार के फैसले के खिलाफ की लोग कोर्ट गए थे, कोर्ट में सरकार के वकील ने हलफनामा दायर कर चुनाव 06 माह में कराए जाने का वादा किया था,इधर सरकार का कोर्ट से किया गया वादा और प्रशासकों का कार्यकाल 02 जून को खत्म होने से पहले सरकार ने प्रशासकों का कार्यकाल तीन माह बढ़ाकर अपना इरादा साफ कर दिया है।

इधर सरकार के फैसले से चुनाव की तैयारियां में जुटे लोगों में मायूसी छा गई है।

इधर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने सरकार निकाय हार के डर से लगातार निकाय चुनाव आगे बढ़ा रही है, सरकार को लोकसभा चुनाव से पहले ही चुनाव कराने चाहिए थे, लेकिन नहीं कराए गए,अब प्रशासकों का समय पूरा होने के बाद फिर उनका कार्यकाल बढ़ाकर सरकार ने साबित कर दिया,कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है‌ । उन्होंने कहा जनता सब जानती है।

error: Content is protected !!