लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को दिखाया आईना,गोदियाल। विधायक बेहड के आवास पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष। बोले भाजपा का चार सौ का नारा हुआ फ्लाप
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। लोकसभा चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस जनता के निर्णय को स्वीकार करती है। चुनाव प्रचार में पार्टी की जो कमियां रहीं हैं उनको दूर किया जायेगा। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमेशा एक ही नेता के बलबूते पर जनता के बोट हासिल नहीं किये जा सकते हैं। इस चुनाव में देश की जनता ने भाजपा को आईना दिखा दिया है।भाजपा का चार सौ पार का नारा पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। जाति धर्म के नाम पर जनता को बांटने की कोशिश भी नाकामरही। श्री गोदियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी के नेता हरियाणा व पंजाब की तरह जनहित के मुद्दे अच्छी तरह से नहीं उठा पाये। अन्यथा यहां के चुनाव परिणाम भी वहीं की तरह होते। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस आगे भी संघर्ष करती रहेगी। उत्तराखण्ड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड के कातिलों को जब तक सजा नहीं मिलेगी कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी। जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार काम सिर्फ शराब बेचना और खनन का काम करना ही रह गया है। वह प्रदेश सरकार की आबकारी नीति का कड़ा विरोध करते हैं। श्री गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा के दो उपचुनाव में पार्टी एकजुट होकर काम करेगी। दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी जायेगी। इसके बाद निकाय चुनाव भी मजबूती से लड़ा जायेगा। इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड़, मीना शर्मा, संजय जुनेजा आदि मौजूद थे।