उधमसिंह नगर

भूमाफिया अमित पर कसेगा डीडीए का शिकंजा।अवैध कालौनी में एक माह पर गरजेंगी जेसीबी  बरेली से आकर सरकार को चूना लगाने में जुटा है भूमाफिया  काट चुका है एक दर्जन से ज्यादा अवैध कालौनी नियम विरुद्ध तरीके से खरीद चुका जमीन 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। बरेली से आकर रुद्रपुर में जमीनों को खुर्द-बुर्द कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा चुके भूमाफिया अमित पर अब डीडीए शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। ट्रांजिट कैंप में गड्ढा कालौनी के पास काटी जा रही भूमाफिया की अवैध कालौनी पर अब ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है, डीडीए ने भूमाफिया को एक माह का समय दिया है।

रुद्रपुर में सिडकुल की स्थापना के बाद खेती की जमीन विलुप्त होने के कगार है ,यूपी से आए जमीन के गिद्दों ने खेती के साथ ही सरकारी जमीनों पर अब कंक्रीट के महल खड़े कर दिए हैं, नदियां, तालाब,नाले,गूल सब गयाब हो चुके हैं।इस खेल में

बरेली आया भूमाफिया अमित भी अपने साथियों के साथ माला माल हो चुका, राजस्व की बड़ी चोरी हो रही है, बताया जा रहा कि अमित रुद्रपुर, लालपुर, किच्छा में दो दर्जन के करीब अवैध कालौनी काट चुका है, जिसमें न तो सड़कें हैं और न पानी निकासी के लिए नाली। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में नरायण कालौनी और गड्डा कालौनी के बीच में भूमाफिया द्वारा काटी जा रही कालौनी में भूमाफिया ने नदी के साथ ही सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर लिया है,। पिछले दिनों खबर प्रकाशित होने के बाद जिला विकास प्राधिकरण ने इसपर संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया था,जिसके बाद अव कालौनी पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है। भूमाफिया की अन्य अवैध कालोनियों को भी डीडीए नोटिस जारी कर चुका है, जिनमें नोटिस के बाद भी निर्माण के काम चल रहे हैं।

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला ने बताया कि नरायण कालौनी और गढ्ढा कालौनी के बीच में अवैध रुप से विकसित हो रही कालौनी की सुनवाई पूरी हो चुकी है, बिल्डर को जमीन खाली करने का एक माह का समय दिया गया है,जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी। कालौनी में रोक बाद भी हो रहे निर्माण को सीज करने के निर्देश दे दिए गए है

error: Content is protected !!