Latest:
उधमसिंह नगर

विधायक को सुननी पड़ी जनता की आवाज। जनता कि हुई जीत, मिडिया या ने दी थी धार। अब सीसी रोड में तब्दील होगी आवास विकास की सड़क पीडब्ल्यूडी की भूमिका की होनी चाहिए जांच

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर के आवास विकास में 1.63 करोड़ की लंबे बन रही टाइल्स रोड का मामला सुर्खियों में आने के बाद उसमें बदलाव होगा ‌ टाइल्स रोड की जगह अब सीसी रोड का निर्माण होगा। भारी विरोध के बाद मौके पर पहुंचे विधायक शिव अरोरा ने इसे सीसी रोड में बदले जाने का भरोसा दिया है।

गौरतलब है शहर के आवास विकास में राज्य योजना से स्वीकृत 1.63 करोड़ की लागत से टाइल्स रोड का निर्माण शुरू हुआ था, जिसका लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था, लोगों का कहना था कि उन्होंने सीसी रोड या हाट मिक्स सड़क की मांग की थी, लेकिन टाइल्स रोड का निर्माण हो रहा है। निर्माण में भारी अनियमिताएं हो रही है। माना जा रहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने पूरा खेल खेल खेला है।जो सकड जनता की इच्छा अनुरूप कम पैसे में बनाई जा सकती थी,उसका मोटा बजट तैयार कर बड़े भष्टचार की पटकथा लिखी गई थी,इधर जनता की आवाज को मिडिया ने बुलंद किया था। जिसके बाद गत शाम विधायक शिव अरोरा ने सड़क का निरीक्षण कर लोगों से वार्ता की। लोगों ने साफ कहा कि उन्हें टाइल्स रोड मंजूर नहीं है। लोगों की मंशा भांपते है, तत्काल पीडीब्लूडी के अधिकारियों से वार्ता की। जिसके बाद सड़क को टाइल्स रोड बनाने पर सहमति बनी है।

यानी जनता की जीत हुई है। लोगों ने मीडिया का भी धन्यवाद दिया है। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि। यदि मिडिया का साथ उन्हें नहीं मिलता तो टाइल्स रोड ही डाली जाती।
यह आपको बता कि शुरुआत में टाइल्स रोड का क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया था, जिसपर ध्यान नहीं दिया गया, जनता की आवाज को जब मिडिया ने बुलंद किया तो काम रोका गया। और बाद में विधायक को इसका संज्ञान लेना पड़ा।
इधर पीडब्ल्यूडी की भूमिका की जांच की मांग उठ रही है।पूरे मामले में हर कोई पीडब्ल्यूडी पर सवाल उठा रहा है, बताया जा रहा कि पीडब्ल्यूडी की हर सड़क में बड़ा भष्टचार हो रहा है। सड़कें मानकों के अनुरूप तैयार नहीं हो रही। जिससे सरकार की छड़ी खराब हो रही है।

error: Content is protected !!