उधमसिंह नगर

यूपी बार्डर से एसएसपी कार्यालय तक हाईवे का होगा सौंदर्यीकरण। डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित। डीडीए उपाध्यक्ष बोले रिडेवलपमेंट प्लान के तहत राजमार्ग के दोनोे ओर पार्किंग, ड्रैनेज, ग्रीन बेल्ट का होगा काम।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)।- रामपुर रोड स्थित सोनिया होटल/यूपी बार्डर से जिला अस्पताल के नजदीक पेट्रोल पंप तक राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर सौन्दर्यीकरण के रिडेवलेपमेंट प्लान सम्बन्ध में जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक हुई।

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला ने बताया कि इस रिडेवलेपमेंट प्लान में रा. राजमार्ग के दोनोे ओर उपलब्ध भूमि में पार्किंग, ड्रैनेज, ग्रीन बेल्ट जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास किये जाने पर प्राधिकरण कार्य कर रहा है, इसी संबंध में आयोजित बैठक में कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण भी किया गया साथ ही महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई व अन्य विभागों से सुझाव प्राप्त हुए हैं। वीसी प्राधिकरण ने कहा कि विभिन्न विभागों से प्राप्त सुझावों को सम्मिलित करते हुए अन्य सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श करते हुए कार्य को आगे बढाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा आगामी 50 वर्षों को दृष्टिगत रखते हुए ड्रैनेज प्लान व सर्विस लेन प्रस्ताव बनाये जायें तथा प्लान बनाते समय ड्रैनेज की चौडाई व ढाल को इस प्रकार बनाएं कि नियमित सफाई भी की जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, उपायुक्त नगर निगम शिप्रा जोशी, अधिशासी अभियंता सिंचाई पी सी पाण्डे, यूपीसीएल विजय सकारिया, लो.नि.वि. ओ पी सिंह, साइट इंजी. रा.रा.प्रा. तुषार गुप्ता आदि उपस्थित थे।
————————————————

error: Content is protected !!