रुद्रपुर में लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी। पैसे एकत्र कर रफूचक्कर हुआ ठग
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)।शहर में लोन दिलाने के नाम पर रामपुर का युवक भूतबंगला निवासी दर्जनों लोगों का लाखों रुपया समेट कर फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सभी ने पुलिस से फरार युवक का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रुपये वापस दिलाने की मांग की है। भूतबंगला के पार्षद प्रतिनिधि परवेज कुरैशी की अगुवाई में भूतबंगला के दर्जनों लोग रम्पुरा चौकी पहुंचे और पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि बस्ती में मिलक खानम रामपुर निवासी युवक किराए में रहता था। इस दौरान उसने लोगों को पांच लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया। साथ ही लोन स्वीकृत कराने के नाम पर भूतबंगला के 40 से 50 लोगों से 10 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक ले लिए। इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी कई लोगों को झांसा देकर रुपये लिए। तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब लोगों का लोन स्वीकृत नहीं हुआ तो उसे फोन किया। लेकिन उसका मोबाइल नंबर बंद आने लगा। पुलिस ने सभी को भरोसा दिलाया कि फरार युवक का शीघ्र पता लगा लिया जाएगा।